दुष्कर्म के प्रयास में अधेड़ को जेल
जंदाहा : थाना क्षेत्र के सलहा गांव में एक 50 वर्षीय व्यक्ति द्वारा एक अबोध बच्ची को पैसे का प्रलोभन देकर मक्के के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किये जाने का आरोप है. आरोपित व्यक्ति को बच्ची की मां ने ग्रामीणों के सहयोग से घटनास्थल पर ही पकड़े रखा तथा घटना […]
जंदाहा : थाना क्षेत्र के सलहा गांव में एक 50 वर्षीय व्यक्ति द्वारा एक अबोध बच्ची को पैसे का प्रलोभन देकर मक्के के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किये जाने का आरोप है. आरोपित व्यक्ति को बच्ची की मां ने ग्रामीणों के सहयोग से घटनास्थल पर ही पकड़े रखा तथा घटना की सूचना पर वहां पहुंची जंदाहा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जंदाहा पुलिस द्वारा आरोपित 50 वर्षीय राजेंद्र पासवान को मंगलवार को जेल भेज दिया गया.
इस मामले में सलहा निवासी एक महिला ने ग्रामीण राजेंद्र पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया गया है कि इनकी नौ वर्षीया पुत्री घर से बाहर खेल रही थी, तो आरोपित उसे पैसे का प्रलोभन देकर मकई के खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था. बताया गया है कि बच्ची को चिल्लाने की आवाज पर जब वह अपने परिजनों के साथ खेत में पहुंची, तो देखा कि आरोपित उसकी बेटी का कपड़ा खोले हुए था तथा दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था.