वैशाली : दुष्कर्म की घटना के बाद आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच जमकर पत्थर और लाठियां चली. जानकारी के मुताबिक वैशाली के महनार इलाके में गुरुवार की रात एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने महनार और लावापुर सड़क को जाम कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी हो. आक्रोशित लोग पुलिस से आरोपित को गिरफ्तार कर उसे पब्लिक के हवाले करने की भी मांग कर रहे थे.
सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से लोगों की भिड़ंत हो गयी. मौके पर मौजूद लोगों से पुलिस जवानों की बहस हो गयी, उसके बाद एकाएक पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. घटना में एक सैप जवान को चोटें आयी हैं. बाद में पुलिस ने लोगों को बलपूर्वक वहां से खदेड़ा. घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है.