लाठी-डंडे से अधिकारियों को खदेड़ा
महनार में बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में सड़क जाम, पथराव महनार (वैशाली) : महनार प्रखंड के मोख्तारपुर गांव में आठ वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को महनार-मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग को लावापुर चौक के पास दिन भर जाम रखा. इस दौरान वहां पहुंची पुलिस टीम पर लोगों […]
महनार में बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में सड़क जाम, पथराव
महनार (वैशाली) : महनार प्रखंड के मोख्तारपुर गांव में आठ वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को महनार-मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग को लावापुर चौक के पास दिन भर जाम रखा. इस दौरान वहां पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया़
सैकड़ों स्त्री-पुरुष लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों खदेड़ दिया. हमले में लगभग आधा दर्जन प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस जवान घायल हो गये. इस दौरान पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोगों को चोटें आयी हैं.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात मोख्तारपुर गांव में एक आठ वर्षीया बच्ची के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद बच्ची को लेकर उसके परिजन महनार अस्पताल पहुंचे. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने रात अस्पताल में काफी हंगामा किया था.
ग्रामीणों का आरोप है कि जब घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पीड़ित परिवार महनार थाने पर रात में पहुंची थी, तब पुलिस अधिकारियों ने डांट-फटकार कर थाने से भगा दिया. इसके साथ ही लोगों का कहना था कि आरोपित युवक को गांव में रोका गया था, लेकिन पुलिस को बार-बार कहने के बाद भी वह नहीं पहुंची और आरोपित घर छोड़ कर फरार हो गया. शुक्रवार की सुबह तक पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं होने से गुस्साये लोग महनार-मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग पर जमा हो गये और सड़क जाम कर दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस को गुस्साये ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा और लोगों ने पथराव कर उन्हें जाम स्थल से खदेड़ दिया. बाद में पहुंचे महनार एसडीओ और एएसपी ने आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया. पथराव में महनार थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस अधिकारी एवं जवान आंशिक रूप से जख्मी हो गये हैं. बाद जिला मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में दो बस पुलिस के जवान एवं सहदेर्इ, देसरी, चांदपुरा, बिदुपुर आदि थानों के पुलिस बल के पहुंचने पर जाम को समाप्त कराया जा सका.