बाइक की ठोकर से छात्रा घायल, रोड जाम
हाजीपुर : दुर्घटना की पर्याय बने राष्ट्रीय राजमार्ग-77 पर हादसों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को फिर एक छात्रा की जान पर तब बन आयी जब एक तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी. राष्ट्रीय राजमार्ग 77 पर सदर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी गांव के निकट बाइक की ठोकर […]
हाजीपुर : दुर्घटना की पर्याय बने राष्ट्रीय राजमार्ग-77 पर हादसों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को फिर एक छात्रा की जान पर तब बन आयी जब एक तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी. राष्ट्रीय राजमार्ग 77 पर सदर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी गांव के निकट बाइक की ठोकर से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. प्राप्त सूचनानुसार शनिवार की सुबह धोबघट्टी गांव निवासी लखेंद्र प्रसाद की 12 वर्षीया पुत्री प्रीति कुमारी पैदल स्कूल जा रही थी
कि धोबघट्टी गांव के निकट एक तेज रफ्तार की बाइक ने ठोकर मार दी. ठोकर लगने से प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे जीतेंद्र कुमार नामक राहगीर ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. जाम से कुछ देर तक आवागमन बाधित हो गया, जिसे सदर पुलिस ने समझा-बुझा कर समाप्त कराया.