बच्चों के बीच पोशाक की राशि वितरित

हाजीपुर : खोपी पंचायत स्थित आगनबाड़ी केंद्र संख्या 65 पर बच्चों के बीच पोशाक की राशि वितरित की गयी. लाभान्वित बच्चों के अभिभावकों को पोशाक बनवाने एवं नियमित से बच्चों को केंद्र भेजने का निर्देश दिया गया. आंगनबाड़ी सेविका रीता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका कृतिका कुमारी, विकास समिति की अध्यक्षा रेखा देवी ने संयुक्त रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 7:39 AM

हाजीपुर : खोपी पंचायत स्थित आगनबाड़ी केंद्र संख्या 65 पर बच्चों के बीच पोशाक की राशि वितरित की गयी. लाभान्वित बच्चों के अभिभावकों को पोशाक बनवाने एवं नियमित से बच्चों को केंद्र भेजने का निर्देश दिया गया. आंगनबाड़ी सेविका रीता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका कृतिका कुमारी, विकास समिति की अध्यक्षा रेखा देवी ने संयुक्त रूप से केंद्र में पढ़ने वाले 3-6 वर्ष के बच्चों को प्रति छात्र 250 रुपये दिया गया. कुल 40 बच्चों के बीच राशि वितरित की गयी.

सेविका रेखा कुमारी ने बताया कि कुछेक अभिभावक बच्चों के पैसों को अन्यत्र खर्च कर देते हैं. उन्हें हिदायत दी गयी है कि वे पोशाक जरूर बनवाएं. कार्यक्रम में सहायिका इंदू देवी, आशा मंजू कुमारी, वार्ड सदस्या अनिता भारती सहित अनेक ग्रामीण और अभिभावक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version