राघोपुर में वोटिंग आज
अंतिम चरण. डीएम-एसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की प्रशासनिक तैयारियां पूरी मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा राघोपुर : जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी रचना पाटील व आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार समेत कई वरीय पदाधिकारियों ने पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. डीएम ने […]
अंतिम चरण. डीएम-एसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की
प्रशासनिक तैयारियां पूरी
मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा
राघोपुर : जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी रचना पाटील व आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार समेत कई वरीय पदाधिकारियों ने पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. डीएम ने तैयारियों की समीक्षा कर मतदान कार्य में लगे मतदान कर्मियों को चुनाव कार्य से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये. पदाधिकारियों ने क्षेत्र के विभिन्न बूथों का भ्रमण कर चुनावी तैयारियों पर संतोष जताया. उधर, मतदाताओं को निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश देने के उद्देश्य से वरीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया.
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च कर लोगों से हर हाल में मतदान कर लोकतंत्र की जड़ मजबूत करने की अपील की. मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अपनी शिकायत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी समेत किसी भी मतदान कर्मियों से कर सकते हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गये नंबर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
शांतिपूर्ण मतदान कराने की है पूरी तैयारी : राघोपुर. पंचायत चुनाव की पूरी तैयारी हो चुकी है. शांत व सौहार्दपूर्ण माहौल में ससमय मतदान कराने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित है. अंतिम चरण के तहत सोमवार को प्रखंड की 20 पंचायतों में मुखिया के लिए 20, सरपंच के लिए 20, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 26, जिला परिषद् सदस्य के लिए 3, वार्ड सदस्य के लिए 265 व पंच के लिए 265 समेत कुल 599 पदों के लिए 278 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. सभी 278 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किये गये है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.
बाधा उत्पन्न करनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई : राघोपुर. मतदाता निडर होकर बगैर किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. बूथों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के अलावा सुरक्षा बलों की टीमों का भी गठन किया गया है. मतदान होने वाले क्षेत्रों में मतदान के दौरान वह टीम लगातार भ्रमणशील रहेगी. बताया गया है कि निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वाले, मतदाताओं को डराने-धमकाने अथवा किसी भी तरह की गड़बड़ी या अफवाह फैलानेवालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जायेगा.