नौजवान भारत सभा ने की पीड़िता के परिजनों को मुआवजा देने की मांग
लालगंज : नौजवान भारत सभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान ने लालगंज थाना के नौवी चौक पर हुई संगठन की बैठक में महनार की दलित बच्ची के साथ घिनौनी हरकत करने वालों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल करने एवं पीड़ित के परिजनों को पांच लाख मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि […]
लालगंज : नौजवान भारत सभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान ने लालगंज थाना के नौवी चौक पर हुई संगठन की बैठक में महनार की दलित बच्ची के साथ घिनौनी हरकत करने वालों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल करने एवं पीड़ित के परिजनों को पांच लाख मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला,
तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा.
बैठक में संगठन की मजबूती, हाल के दिनों में क्षेत्र में बढ़ती चोरी, गाड़ियों की लूट सहित अन्य अापराधिक घटनाओं की वृद्धि पर चिंता व्यक्त की. साथ ही इन परिस्थितियों में जनता की सुरक्षा हेतु विचार- विमर्श किया गया. बैठक में मनीष पटेल, समरूप पासवान, दीपक पासवान, मुन्ना कुशवाहा, विकास कुमार, राकेश राम, पप्पू राम समेत अन्य लोग शामिल थे.