बनेंगे 10 नये विद्युत सब स्टेशन
सराहनीय. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से गांवों का अंधेरा दूर करने की योजना ग्रामीण क्षेत्रों में 10 नये पावर सब स्टेशनों का निर्माण कराये जाने का है प्रस्ताव अंधेरे गांवों के शीघ्र रोशन होने की बढ़ी उम्मीद नये पावर सब स्टेशन का निर्माण शुरू होने के बाद इससे जुड़े उपग्रिड से 33 केवीए […]
सराहनीय. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से गांवों का अंधेरा दूर करने की योजना
ग्रामीण क्षेत्रों में 10 नये पावर सब स्टेशनों का निर्माण कराये जाने का है प्रस्ताव
अंधेरे गांवों के शीघ्र रोशन होने की बढ़ी उम्मीद
नये पावर सब स्टेशन का निर्माण शुरू होने के बाद इससे जुड़े उपग्रिड से 33 केवीए तथा पीएसएस से संबंधित इलाकों के लिए 11 केवीए फीडरों का निर्माण किया जायेगा. इनके बन जाने के बाद नगर क्षेत्र में भी फॉल्ट लगने पर बिजली आपूर्ति की बाधा दूर होगी, क्योंकि इससे नगर क्षेत्र से जुड़े 11 केवीए फीडर अलग हो जायेंगे.
हाजीपुर : जिले के अंधेरे गांवों के रोशन होने की उम्मीद जाग उठी है. हाजीपुर शहर की तरह अब ग्रामीण इलाके भी बिजली की समस्या से निजात पायेंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत गांवों का अंधेरा दूर किया जायेगा. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 10 नये पावर सब स्टेशनों का निर्माण कराया जायेगा.
निर्बाध रूप से मिलने लगेगी बिजली : इनके बन जाने से कई पावर सब स्टेशनों के दायरे सीमित हो जायेंगे. इसका लाभ यह होगा कि संबंधित क्षेत्र के लोगों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति संभव हो सकेगी. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के कार्यपालक विद्युत अभियंता द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति विद्युतीकरण योजना से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 नये पीएसएस के निर्माण के लिए जमीन देखी जा रही है. स्थल का चयन हो जाने के बाद निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
इन स्थानों पर बनेंगे नये पावर सब स्टेशन : योजना के तहत जिले के बिदुपुर प्रखंड में दो पावर सब स्टेशन बनाये जायेंगे. इनमें एक सहदुल्लाहपुर गांव में और दूसरा पीएसएस कंचनपुर में स्थापित होगा. इसके साथ राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर बरारी, वैशाली प्रखंड के अमृतपुर, पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के जारंग रामपुर, गोरौल प्रखंड के इस्माइलपुर, जंदाहा प्रखंड के बिझरौली और भथाही के अलावा पातेपुर प्रखंड के मौदह चतुर तथा डभैच्छ में भी नये पावर सब स्टेशन स्थापित किये जायेंगे. कंचनपुर को छोड़ कर इन सभी पावर सब स्टेशनों में 10-10 मेगावाट के दो-दो ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे.
वहीं, कंचनपुर पीएसएस में पांच मेगावाट के ट्रांसफॉर्मर लगेंगे. पावर सब स्टेशनों का निर्माण हो जाने के बाद इन प्रखंड क्षेत्रों में बिजली सप्लाइ की बाधा दूर हो जायेगी.
नये फीडरों का भी होगा निर्माण : विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नये पावर सब स्टेशन बन जाने के बाद उन्हें समय से चालू कराया जा सके, इसके लिए संबंधित पीएसएस क्षेत्र में नये फीडरों का निर्माण भी शुरू कराया जायेगा. पीएसएस का निर्माण शुरू होने के बाद इससे जुड़े उपग्रिड से 33 केवीए तथा पीएसएस से संबंधित इलाकों के लिए 11 केवीए फीडरों का निर्माण किया जायेगा. इनके बन जाने के बाद नगर क्षेत्र में भी फॉल्ट लगने पर बिजली आपूर्ति की बाधा दूर होगी, क्योंकि इससे नगर क्षेत्र से जुड़े 11 केवीए फीडर अलग हो जायेंगे.
कई प्रखंडों में है बिजली की दशा दयनीय :
एनबीपीडीसी जिले में पर्याप्त बिजली मुहैया कराने का दावा करती है, लेकिन जिले के लालगंज, भगवानपुर, महनार आदि प्रखंडों में बिजली की स्थिति बेहद खराब है. इन प्रखंडों में लोगों को 8 से 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है. कई इलाकों में फीडरों का निर्माण कार्य सुस्त रहने के कारण भी लोगों को परेशानी हो रही है. लालगंज फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को तो बिजली उपलब्ध रहने के बाद भी संकट झेलना पड़ रहा है.
जिले में अधिकांश फीडरों पर जरूरत से ज्यादा लोड होने के कारण हमेशा शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की जाती है. नये फीडरों के निर्माण का काम शुरू तो हुआ, लेकिन इसकी रफ्तार इतनी धीमी है कि ये कब पूरे होंगे, यह कहना मुश्किल है.
कहां-कहां बनेगा पावर सब स्टेशन
प्रखंड स्थान
1. राघोपुर जुड़ावनपुर बरारी
2. वैशाली अमृतपुर
3. पटेढ़ी बेलसर जारंग रामपुर
4. गोरौल इस्माइलपुर
5. जंदाहा बिझरौली
6. जंदाहा भथाही
7. पातेपुर मौदह चतुर
8. पातेपुर डभैच्छ
9. बिदुपुर सहदुल्लापुर
10. बिदुपुर कंचनपुर
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति विद्युतीकरण योजना से 10 नये पावर सब स्टेशन बनाये जाने की स्वीकृति मिल चुकी है. जहां-तहां पीएसएस का निर्माण होना है, वहां इसके लिए जमीन की व्यवस्था की जा रही है. पावर सब स्टेशनों के बन जाने से 11 केवीए लाइन का लोड कम होगा, जिससे लोगों को निर्बाध बिजली मिल सकेगी.
इ रामेश्वर सिंह, कार्यपालक अभियंता, एनबीपीडीसी