महनार : महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर अवस्थित इसार पेट्रोल पंप पर बुधवार की सुबह पेट्रोल में पानी पाये जाने को लेकर घंटों गहमा-गहमी का माहौल व्याप्त रहा. सुबह-सुबह सैकड़ों गाड़ियों ने पेट्रोल लिया और जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हो सकी, तो देखते-देखते पुन: भीड़ लगनी प्रारंभ हो गयी.
हर तरफ से गाड़ी वाले अपनी-अपनी गाड़ियों से पेट्रोल निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करते देखे गये. इस दौरान पंप कर्मियों से कुछ ग्राहकों को तू-तू मैं-मैं की भी नौबत आयी. इसमें थाना स्टॉफ समेत दर्जनों स्थानीय लोग भी शामिल थे.