सभी क्षेत्रों में आयी है प्रगति
रेल हमसफर सप्ताह. संचार दिवस के साथ संपन्न हुआ सात दिवसीय कार्यक्रम चलाये गये अभियानों का दिया विवरण प्रेस वार्ता में एजीएम ने गिनायीं उपलब्धियां हाजीपुर : रेल मंत्री के निर्देश पर 26 मई से 01 जून तक जारी रेल हमसफर सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को संचार दिवस के अवसर पर अधिकारी क्लब में […]
रेल हमसफर सप्ताह. संचार दिवस के साथ संपन्न हुआ सात दिवसीय कार्यक्रम
चलाये गये अभियानों का दिया विवरण
प्रेस वार्ता में एजीएम ने गिनायीं उपलब्धियां
हाजीपुर : रेल मंत्री के निर्देश पर 26 मई से 01 जून तक जारी रेल हमसफर सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को संचार दिवस के अवसर पर अधिकारी क्लब में अपर महाप्रबंधक टीपी सिंह ने प्रेस को संबोधित किया. संवाददाता सम्मेलन में अपर महाप्रबंधक ने रेल हमसफर सप्ताह के अवसर पर 26 मई से 01 जून तक की गयी गतिविधियों से संवाददाताओं को अवगत कराया. अपर महाप्रबंधक ने कहा कि रेलमंत्री के कुशल दिशा-निर्देश में आधुनिकतम तकनीक का उपयोग करते हुए यात्री सुविधा,
निर्माण परियोजना सहित सभी क्षेत्रों में काफी प्रगति आयी है और रेल हमसफर सप्ताह का आयोजन इसी कड़ी की एक महत्वपूर्ण पहलू है.
रेलवे के लिए उसके ग्राहक महत्वपूर्ण : अपर महाप्रबंधक श्री सिंह ने अपने संबोधन में उपस्थित पूर्व मध्य रेल के उच्चाधिकारियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय रेल एक यातायात सेवा प्रदान करनेवाली संस्था है और हमारे ग्राहक हमारे लिए अति महत्वपूर्ण हैं. इसी के साथ हमारे कर्मचारी भी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. इस तरह रेलवे के मुख्यत: तीन भागीदार हैं – रेल यात्री, माल ग्राहक एवं कर्मचारी.
इसी को केंद्र में रखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा 26 मई से 01 जून तक रेल हमसफर सप्ताह का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता दिवस के अवसर पर 26 मई को पूर्व मध्य रेल के 186 स्टेशनों तथा 120 ट्रेनों में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, मुख्यालय एवं मंडलों के उच्चाधिकारियों ने भाग लिया. इस क्रम में 10 हजार से भी ज्यादा यात्रियों से सीधे संवाद स्थापित किया गया. इसी तरह 27 मई को सत्कार दिवस के अवसर पर मुख्यालय के 16 तथा मंडल के 41 उच्चाधिकारियों सहित कुल 363 अधिकारियों ने पैंट्रीकार, स्टेशन, वाटर वेण्डिंग मशीन आदि का निरीक्षण किया.
सेवा दिवस के अवसर पर 28 मई को महाप्रबंधक द्वारा 02, मंडल रेल प्रबंधकों द्वारा 15 ट्रेनों सहित मुख्यालय एवं मंडलों के 218 उच्चाधिकारियों द्वारा ट्रेनों का निरीक्षण किया गया. इसके अगले दिन 29 मई को सतर्कता दिवस के अवसर पर मेल-एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के समयपालन की जांच करते हुए समय पालन में पायी गयी कमियों के निराकरण की ओर ध्यान केंद्रित किया गया तथा उसके निराकरण के लिए कदम उठाये गये. साथ ही 116 टिकट जांच अभियान चलाया गया. सामंजस्य दिवस के अवसर पर 30 मई को महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधकों एवं मुख्यालय तथा मंडलों के उच्चाधिकारियों द्वारा विभिन्न रेलवे कॉलोनियों में 148 निरीक्षण किया गया तथा इसके साथ ही 142 कार्यस्थलों का भी निरीक्षण किया गया.
31 मई को आयोजित संयोजन दिवस के अवसर पर मुख्यालय द्वारा पटना में तथा पांचों मंडलों में माल ग्राहकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया तथा उन्हें माल ढुलाई के नवीनतम उपायों से अवगत कराया गया. रेल हमसफर सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार 01 जून को संचार दिवस मनाया गया. इसी अवसर पर हम संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं ताकि रेल यात्री एवं माल भाड़ा ग्राहक के हित में उठाये गये इस अभिनव कदम से आम लोगों को रू-ब-रू कराया जा सके. संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मध्य रेल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया.
उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हमने पिछले दो वर्षाें में पाटलिपुत्र स्टेशन को खोलते हुए यहां से लंबी दूरी की गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ किया है. इसके साथ ही पटना एवं मुंगेर में रेल-सह-सड़क पुल को यातायात के लिए खोला गया है.
इस अवसर पर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री महबूब रब, मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री बीडी राय, मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री आरपी सिंह, मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री हरानंद, मुख्य योजना एवं अभिकल्प इंजीनियर श्री आरजी सिंह, मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक श्री उपेंद्र सिंह, मुख्य इंजीनियर/निर्माण (एनई) श्री कृपाल प्रसाद, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री अरविंद कुमार रजक, उप महाप्रबंधक (सामान्य) श्री सुबोध कुमार एवं अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे ।