जीवन बचाने के लिए तंबाकू से करें तोबा

हाजीपुर : जीवन बहुमूल्य है. इसे बचाना है, तो तंबाकू से तोबा करना होगा. तंबाकू से मुक्ति पाये बिना स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती. हर पांच मौत में एक मौत का कारण तंबाकू बन रहा है. इसलिए हम सभी को यह संकल्प लेने की जरूरत है कि तंबाकू का सेवन खुद तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 4:42 AM

हाजीपुर : जीवन बहुमूल्य है. इसे बचाना है, तो तंबाकू से तोबा करना होगा. तंबाकू से मुक्ति पाये बिना स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती. हर पांच मौत में एक मौत का कारण तंबाकू बन रहा है. इसलिए हम सभी को यह संकल्प लेने की जरूरत है कि तंबाकू का सेवन खुद तो छोड़ेंगे ही, अपने साथ रहनेवालों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर यह संदेश दिया गया.

शहर के जौहरी बाजार स्थित अपोलो डेंटल क्लिनिक परिसर में इस अवसर पर नि:शुल्क डेंटल चेकअप सह तंबाकू नशामुक्ति सलाह कैंप का आयोजन हुआ. कैंप में 80 रोगियों का मुफ्त डेंटल चेकअप किया गया. वहीं, नशामुक्ति के लिए 16 लोगों की काउंसेलिंग की गयी. मौके पर दंत चिकित्सक डॉ एसके विद्यार्थी ने कहा कि तंबाकू चबाने और धूम्रपान करने से मुंह के कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं. वैशाली जिले में औसतन 50 फीसदी लोग खैनी, गुटखा, सिगरेट आदि के रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं. इसका नतीजा है कि जिले में कैंसर पीड़ितों का संख्या बढ़ती जा रही है. सतीश सज्जन, सत्यप्रकाश , आनंद कुमार, सरोज कुमार, धीरज कुमार, गोपाल राय, विनोद कुमार, संजय सिंह, धनंजय कुमार, मनोज कुमार, मुकुल कुमार आदि ने शिविर के संचालन में सक्रिय भूमिका निभायी.

लोगों ने लगाये नारे : गायत्री परिवार के तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाल कर व्यसन मुक्ति दिवस मनाया गया. रैली के दौरान शहर के चौक-चौराहों पर रुक-रुक कर व्यसन मुक्ति अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला जा रहा था.
लोगों से इसमें सहभागी बनने की अपील की जा रही थी. गायत्री परिवार के हरिनाथ गांधी ने कहा कि व्यसन आदमी की बुद्धि, विचार, आचार और व्यवहार पर बुरा प्रभाव डालता है.

Next Article

Exit mobile version