17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेरिटेज पार्क बनाने की कवायद

हाजीपुर. भारतीय रेलवे के डेढ़ सौ वर्ष से अधिक के इतिहास का सिंहावलोकन यहां लोगों को जल्द ही होगा. पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. हेरिटेज पार्क की स्थापना को लेकर स्थल चयन व स्टीम इंजन उपलब्ध हो जाने के बाद रेल प्रशासन की योजना के साकार होने की उम्मीदें […]

हाजीपुर. भारतीय रेलवे के डेढ़ सौ वर्ष से अधिक के इतिहास का सिंहावलोकन यहां लोगों को जल्द ही होगा. पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. हेरिटेज पार्क की स्थापना को लेकर स्थल चयन व स्टीम इंजन उपलब्ध हो जाने के बाद रेल प्रशासन की योजना के साकार होने की उम्मीदें बढ़ गयी है. पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय हाजीपुर कार्यालय परिसर में हेरिटेज पार्क स्थापना की योजना है. जिसकी हाल में रेल महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने सोनपुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान घोषणा भी की थी. इसके तहत भारतीय रेल के स्वर्णिम इतिहास से लोगों को अवगत कराने की योजना है. जिससे की मौजूदा पीढ़ि रेल के विकास यात्र को जीवंत रूप में यहां देख सके. हेरिटेज पार्क में उन सभी उपकरणों को प्रदर्शित करने की योजना है जो पूर्व में प्रयोग किये जाते थे. जिसमें रेल इंजन तथा ट्रेनों के संचालन के लिए प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरण रहेंगे. इसके लिए सभी मंडल मुख्यालयों के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जिनके माध्यम से जहां तहां बेकार पड़े उन सामग्रियों को हाजीपुर तक लाया जाना है. इसी क्रम में यहां स्टीम इंजन उपलब्ध करा दिया गया है. जिसे सजाने व संवारने में रेलकर्मी लगे हैं. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने कहा कि इस क्षेत्र में कार्य चल रहा है. धीरे-धीरे पार्क के लिए पुरातत्व से संबंधित सामग्रियां एकत्रित की जा रही है. जिसे आम आदमी के अवलोकनार्थ जल्द ही रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें