शांतिपूर्ण रहा बिदुपुर में पुनर्मतदान
बिदुपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत बिदुपुर में होनेवाले पुनर्मतदान में चाह कर परिंदा भी पर नहीं मार सका. पूरी सुरक्षा एवं चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान हुआ. प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. प्रखंड की दो पंचायतों के अंतर्गत दो मतदान केंद्रों पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. खानपुर […]
बिदुपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत बिदुपुर में होनेवाले पुनर्मतदान में चाह कर परिंदा भी पर नहीं मार सका. पूरी सुरक्षा एवं चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान हुआ. प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. प्रखंड की दो पंचायतों के अंतर्गत दो मतदान केंद्रों पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
खानपुर पकड़ी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 265 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खरिका में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी के अलावा अलग-अलग सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. वहीं, दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 222 उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिलावरपुर गोवर्धन में भी कई मजिस्ट्रेट की अलग से तैनाती की गयी थी.