महनार में पुनर्मतदान के दौरान चलें बम व गोलियां

महनार : पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान हुई अनियमितता के बाद जब राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को रद्द कर पुनर्मतदान कराया, तो बौखलाये असामाजिक तत्वों ने मतदान केंद्र पर जम कर बम चलाये और गोलियां बरसायीं. प्रखंड की सरमस्तपुर पंचायत की बूथ संख्या 53-54 पर पुनर्मतदान के दौरान मतदाताओं को धमकाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 8:18 AM
महनार : पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान हुई अनियमितता के बाद जब राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को रद्द कर पुनर्मतदान कराया, तो बौखलाये असामाजिक तत्वों ने मतदान केंद्र पर जम कर बम चलाये और गोलियां बरसायीं.
प्रखंड की सरमस्तपुर पंचायत की बूथ संख्या 53-54 पर पुनर्मतदान के दौरान मतदाताओं को धमकाने के लिए उपद्रवियों ने दर्जनों राउंड गोलियां चलायीं एवं लगभग एक दर्जन बमों के धमाके किये. रास्ते पगडंडी एवं दूरी होने के कारण पुलिस उनलोगों को पकड़ने में विफल रही. जानकारी के अनुसार, दोनों बूथों पर पूर्व के मतदान में मरे हुए लोगों के नाम पर वोट डाले जाने की शिकायत के बाद शनिवार को पुनर्मतदान की पूर्व संध्या पर भी असामाजिक तत्वों ने कई राउंड गोलियां चला कर मतदाताओं में दहशत फैलाने का काम किया था, किंतु उसी वक्त थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने चौकसी बरतते हुए उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. रविवार की सुबह मतदान शुरू होने के दो घंटे बाद पुन: असामाजिक तत्वों ने बूथ से कुछ दूरी पर बूथ नंबर 54 एवं 53 पर से स्पष्ट बांध पर चढ़ कर दर्जनों राउंड गोलियां चलायीं एवं लगभग एक दर्जन बम फोड़े.
घटना के बाद एएसपी उपेंद्र नाथ वर्मा एवं अनुमंडलाधिकारी के नेतृत्व में एक प्रत्याशी की ईंट चिमनी पर छापेमारी कर दो मोटरसाइकिलें बरामद की तथा एक मुंशी को पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ ले गयी. इसी 54 नंबर बूथ पर संपन्न हुए 2 मई के मतदान के पूर्व असामाजिक तत्वों ने गोली चला कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी.

Next Article

Exit mobile version