22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीए इंटर स्कूल की प्राचार्या से कक्ष में की गयी पूछताछ

हाजीपुर : एसआइटी और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को दूसरे दिन भी यहां छापेमारी की. इस दौरान विशुन राय कॉलेज के परीक्षा केंद्र जीए इंटर स्कूल के केंद्राधीक्षक और दो क्लर्कों के साथ एक गार्ड को पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से हिरासत में ले लिया. केंद्राधीक्षक डॉ शैल कुमारी को जहां […]

हाजीपुर : एसआइटी और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को दूसरे दिन भी यहां छापेमारी की. इस दौरान विशुन राय कॉलेज के परीक्षा केंद्र जीए इंटर स्कूल के केंद्राधीक्षक और दो क्लर्कों के साथ एक गार्ड को पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से हिरासत में ले लिया. केंद्राधीक्षक डॉ शैल कुमारी को जहां पटना की बुद्धा कॉलोनी स्थित आवास से तड़के पकड़ा गया, वहीं क्लर्क ब्रजमोहन कुमार को हाजीपुर के सांचीपट्टी मुहल्ला और अशोक कुमार सिंह को महनार के चमरहरा से गिरफ्तार किया गया है.

टीम ने इसी क्रम में जीए इंटर स्कूल के एक गार्ड को केंद्र परिसर से ही पकड़ लिया है. सभी को पटना पुलिस अपने साथ लेकर पटना चली गयी. टीम उन्हें दोबारा दिन के करीब 11 बजे पुन: लेकर हाजीपुर पहुंची. इस दौरान प्राचार्या डॉ शैल कुमारी के साथ टीम ने उनके कक्ष में बैठ कर पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान परीक्षा संचालन से संबंधित कई कागजातों की छानबीन की गयी. वहीं, अनेक सवाल पूछे गये. टीम ने क्लर्क ब्रजमोहन कुमार और अशोक कुमार सिंह को अलग-अलग ले जाकर पूछताछ की और परीक्षा के दौरान उपयोग में लाये गये कमरे और स्ट्रांग रूम की जांच की. बताया गया है कि जांच के दौरान एसआइटी के दिलीप कुमार और आनंद कुमार, हाजीपुर के नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार और कई स्थानीय पुलिस भी टीम के साथ मौजूद थी. करीब दो घंटे की जांच के बाद टीम अनेक कागजातों को जब्त कर सभी गिरफ्तारों को लेकर पुन: पटना लौट गयी.

वीआर कॉलेज के परीक्षा केंद्र के अधीक्षक लिये गये हिरासत में
केंद्र के दो किरानी और एक गार्ड भी पुलिस हिरासत में आये
सौरभ श्रेष्ठ के घर पर केवल दादा थे मौजूद
घरवालों को थमाया गया नोटिस, की पूछताछ
घर पर नहीं मिले सौरभ के माता-पिता
पूर्व सांसद के नाती हैं सौरभ के पिता
हाजीपुर : इंटर टॉपर घोटाले की जांच के लिए गठित पुलिस टीम ने बुधवार की सुबह ही इंटर साइंस के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ के घर लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमिया गांव पहुंच कर घरवालों को नोटिस थमाया तथा परिजनों से पूछताछ की. इस दौरान सौरभ के साथ उसके माता-पिता घर पर नहीं मिले. वहीं, उसके घरवालों ने पुलिस को माकूल जवाब नहीं दिया. घर पर केवल सौरभ के दादा ही मौजूद थे. इस कारण पुलिस टीम मात्र 15 मिनट में ही वापस लौट गयी.
सौरभ के पिता बड़े रसूखदार और बिल्डर हैं
सौरभ के पिता अजय सिंह वैशाली के पूर्व सांसद स्व शिवशरण सिंह के नाती हैं. वह राजद के नेता और पटना के बड़े बिल्डर हैं. वह अपनी पहुंच व पैरवी के लिए अपने क्षेत्र में जाने-जाते हैं. हाल में इनकी पत्नी उषा सिंह करताहां बुजुर्ग पंचायत की मुखिया बनी हैं. इनके ऊपर पंचायत चुनाव के दौरान पैसे बांटने से लेकर निर्वाची पदाधिकारी को मैनेज करने का आरोप भी लगा था. इतना ही नहीं, पिछले वर्ष विधान सभा चुनाव में अजय कुमार सिंह राजद से लालगंज के लिए टिकट के दावेदार भी थे. उनका वीआर कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय से भी अच्छा बनता है.
सौरभ के दादा ने पत्रकारों के प्रति जताया रोष
पुलिस टीम के सौरभ के घर पहुंचने की सूचना पर पहुंची पत्रकारों को सौरभ के दादा देवेंद्रनाथ सिंह ने उल्टा-सीधा कहते हुए केस करने की धमकी दी और कहा कि इस सदमे से अगर बच्चे ने कुछ कर लिया, तो हम पत्रकारों एवं पुलिस किसी को नहीं बख्सेंगे. हमें इन परिस्थितियों में सौरभ का काफी ख्याल रखना पर रहा है. हालांकि उन्होंने सौरभ कहां है, इसकी जानकारी नहीं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें