हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने लूटी गयी इलायची के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
Advertisement
लूट की इलायची के साथ तीन गिरफ्तार
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने लूटी गयी इलायची के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. मुजफ्फरपुर जिले की बोचहा पुलिस ने सदर पुलिस के साथ छापेमारी कर सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी रामेश्वर राय के घर से 74 बोरा इलायची एवं भारी मात्रा में […]
मुजफ्फरपुर जिले की बोचहा पुलिस ने सदर पुलिस के साथ छापेमारी कर सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी रामेश्वर राय के घर से 74 बोरा इलायची एवं भारी मात्रा में मोटर पार्ट्स बरामद किया और रामेश्वर राय के पुत्र दीपक कुमार और सोनू कुमार को गिरफ्तार किया. वहीं, सदर थाने के दिघी पूर्वी से जितेंद्र प्रसाद के पुत्र राजीव कुमार के घर से छापेमारी कर पुलिस ने 67 बोरा इलायची के साथ राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, दिघी पूर्वी में छापेमारी कर रवींद्र भगत के घर से छापेमारी कर 39
बोरा इलायची एवं मोटर पार्ट्स का सामान बरामद किया. वहीं पुलिस के आने की भनक लगने से रवींद्र भगत फरार हो गया.
लूटी गयी इलायची के बोरे और गिरफ्तार तीनों लोगों को मुजफ्फरपुर पुलिस अपने साथ ले गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां के समीप से कुछ दिनों पूर्व ट्रक लुटेरों ने इलायची लदा ट्रक लूट लिया था.
बुधवार को पुलिस ने सड़क किनारे से 25 बोरा इलायची लावारिस हालत में बरामद की थी और लूटा गया ट्रक सारण जिले से लावारिस हालत में मिला था.
अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने की गिरफ्तारी
एक अन्य भागने में रहा सफल
180 बाेरों में बंद थी इलायची
भारी मात्रा में मोटर पार्ट्स बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement