13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन, निकाला जुलूस

हाजीपुर : रेल कर्मचारियों ने सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के खिलाफ पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और सभा की. सभा के बाद कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक को 11 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की नोटिस दिया. नेशनल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर एनएफआइआर एवं एआइआरएफ से संबद्ध इस्ट […]

हाजीपुर : रेल कर्मचारियों ने सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के खिलाफ पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और सभा की. सभा के बाद कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक को 11 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की

नोटिस दिया.
नेशनल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर एनएफआइआर एवं एआइआरएफ से संबद्ध इस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस तथा इसीआरकेयू के बैनर तले हाजीपुर स्टेशन से जुलूस निकाला गया. महाप्रबंधक कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन के बाद सभा की गयी. सभा में दोनों संगठनों के नेताओं ने केंद्र सरकार पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि यूनियन की मांगें नहीं माने जाने के कारण हड़ताल करने को विवश होना पड़ रहा है. सभा की अध्यक्षता इसीआरकेयू के अध्यक्ष एससी त्रिवेदी ने की. मुख्य वक्ता इसीआरएमसी के अध्यक्ष केएन शर्मा ने हड़ताल को सफल बनाने की अपील की.
संगठन के महामंत्री पीएम चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष वीपी सिंह, केंद्रीय संगठन सचिव नवीन कुमार राय, एसके पांडेय, एसएनएस श्रीवास्तव आदि ने विचार प्रकट किये. प्रदर्शन में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इसीआरएमसी, मुख्यालय शाखा के सचिव भूपेंद्र कुमार, दिलीप कुमार सिंह, शशिभूषण शर्मा, श्रवण कुमार साह, शंभु प्रसाद, सुशील कुमार, भोला प्रसाद, रंजीत कुमार सिंह, अशोक कुमार राय, मनीष कुमार, सुनील कुमार, बाल मुकुंद कुमार, फजल इमाम, अजय कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह आदि ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें