छात्रों पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण

भगवानपुर. पटना साहिब ग्रुप ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों की बेरहमी से पिटाई के बाद कॉलेज प्रांगण में जैसे ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हाजीपुर पहुंचे तो कॉलेज कर्मी जिस तरह से हरे-हरे बांस के बने हुए लाठी डंडे को छुपाना शुरू किया. हमलावर पीछे के रास्ते से चौर की तरफ खिसकना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2014 8:03 AM

भगवानपुर. पटना साहिब ग्रुप ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों की बेरहमी से पिटाई के बाद कॉलेज प्रांगण में जैसे ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हाजीपुर पहुंचे तो कॉलेज कर्मी जिस तरह से हरे-हरे बांस के बने हुए लाठी डंडे को छुपाना शुरू किया. हमलावर पीछे के रास्ते से चौर की तरफ खिसकना शुरू कर दिया.लगभग आधा दर्जन से भी अधिक लाठी को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जब्त कर अपने साथ ले गये. गंभीर रूप से घायल राहुल कुमार के पिता सोनपुर निवासी अजय कुमार सिंह सूचना पाकर कॉलेज पहुंचे और प्राचार्य पर बिफर गये. एसडीपीओ के समक्ष रोती बिलखती छात्रओं ने भी अपने पर डंडे चलाये जाने और अपशब्दों का प्रयोग किये जाने का आरोप लगाया. एसडीपीओ ने कॉलेज के सारे कमरों को खंगाला लेकिन हमलावर कर्मी भाग चुके थे. छात्रों का कहना था कि लगभग दो माह पूर्व गंभीर रूप से घायल छात्रों में से चार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य थे.उस समय चारों को कॉलेज से निष्कासित किया था. किंतु दूसरे दिन ही उन्हें वापस कर लिया गया था. तब से ही कॉलेज प्रशासन के टार्गेट में थे. जिन पर कॉलेज प्रशासन टूट पड़ा था. छात्र गिरफ्तार प्राचार्य को जेल भेजने की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष भगवानपुर ने कहा कि उन्हें जेल भेजा जायेगा. घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने आनन-फानन में कॉलेज में छात्रों को लेकर आ रही बसों के चालकों को रास्ते में ही रोक दिया. लांकि इस बात की पुष्टि कॉलेज प्रशासन द्वारा नहीं की गयी.लेकिन छात्रों का कहना है कि कॉलेज के दर्जनों बसों में से मात्र तीन बसें ही आ सकी है.

Next Article

Exit mobile version