गांधी आश्रम का होगा सौंदर्यीकरण
खर्च होंगे 50 लाख रुपये नगर पर्षद ने नागरिक सुविधाओं के लिए उठाया कदम हाजीपुर : नगर पर्षद ने नागरिक सुविधाओं के मद्देनजर नगर के वार्डों में नाली, गली निर्माण का निर्णय लिया है. शुक्रवार को नगर पर्षद के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में बोर्ड की सामान्य बैठक हुई. बैठक में नगर विकास एवं आवास […]
खर्च होंगे 50 लाख रुपये
नगर पर्षद ने नागरिक सुविधाओं के लिए उठाया कदम
हाजीपुर : नगर पर्षद ने नागरिक सुविधाओं के मद्देनजर नगर के वार्डों में नाली, गली निर्माण का निर्णय लिया है. शुक्रवार को नगर पर्षद के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में बोर्ड की सामान्य बैठक हुई.
बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव द्वारा भेजे गये पत्र के आलोक में मुख्यमंत्री शहरी नाली, गली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत हाजीपुर नगर में चयनित योजनाओं की स्वीकृति पर विचार किया गया. बैठक की अध्यक्षता नगर पर्षद के सभापति हैदर अली ने की. बैठक में उपसभापति निकेत कुमार सिन्हा डब्लू ने कहा कि वर्तमान बोर्ड ने कम समय में ही नगर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण काम किया है. बहुत सारे काम हुए हैं और आगे भी कई योजनाओं पर काम होना है. बैठक में पार्षदों से एकजुट होकर विकास कार्यों को गति प्रदान करने की अपील की गयी.
पार्क में बच्चों के लिए लगेंगे झूले : शहर में पार्क की कमी दूर करने के लिए नगर पर्षद ने ऐतिहासिक गांधी आश्रम परिसर में सुंदर पार्क बनाने की योजना बनायी है. परिसर के सौंदर्यीकरण और पार्क के निर्माण पर लगभग 50 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. पार्क में गार्डेन जिम और बच्चों के लिए झूले आदि लगाये जायेंगे. पार्क का डिजाइन तैयार है और गांधी आश्रम न्यास समिति की स्वीकृति भी मिल चुकी है. उपसभापति ने बताया कि जल्दी ही पार्क निर्माण का कार्य पूरा करने का प्रयास होगा, ताकि नगरवासी अपने परिवार के साथ पार्क का आनंद उठा सकें.