तेज हथियार से एक की हत्या

नशे में मिली पत्नी हत्या के विरोध में हाजीपुर-महनार मार्ग को आधा घंटा तक ग्रामीणों ने किया जाम बिदुपुर : थाना क्षेत्र की खिलवत पंचायत अंतर्गत सिंघिया कमालपुर गांव के एक व्यक्ति की हत्या गुरुवार की देर रात चाकू मार कर एवं तेज हथियार से कर दी गयी. मृत व्यक्ति राम जनम सिंह उर्फ मैनेजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 7:42 AM
नशे में मिली पत्नी
हत्या के विरोध में हाजीपुर-महनार मार्ग को आधा घंटा तक ग्रामीणों ने किया जाम
बिदुपुर : थाना क्षेत्र की खिलवत पंचायत अंतर्गत सिंघिया कमालपुर गांव के एक व्यक्ति की हत्या गुरुवार की देर रात चाकू मार कर एवं तेज हथियार से कर दी गयी. मृत व्यक्ति राम जनम सिंह उर्फ मैनेजर सिंह, उम्र 55 वर्ष, सिंघिया कमालपुर गांव का रहनेवाला बताया गया है. घटना की रात वह अपने मवेशी के दलान में सोया था.
जानकारी के अनुसार, घटना की रात्रि में रामजनम सिंह अपने मवेशी के दलान में पत्नी के साथ एक ही खाट पर सोया हुआ था. देर रात्रि अपराधियों ने उसकी पत्नी को नशे की स्थिति में ला दिया और मृतक को चाकू एवं अन्य तेज हथियार से मार डाला. शुक्रवार की सुबह जब एक केला व्यवसायी उसको खोजने मवेशी के दलान पर गया, तो उसने उसे खून से लथपथ खाट पर मृत पाया.
उसने इसकी सूचना घरवालों को दी, जिसके बाद घरवाले घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक की पत्नी को दूसरी जगह से नशे की स्थिति में बरामद किया गया. प्रशासन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिदुपुर इलाज के लिए लेकर आयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने मृतक की पत्नी को अन्य जांच के लिए रेफर कर दिया.
मृतक राम जनम सिंह उर्फ मैनेजर सिंह का शव पोस्टमार्टम से आने के बाद ग्रामीणों ने हाजीपुर-महनार मार्ग को आधा घंटा तक खिलवत गांव के निकट राष्ट्रमाता-राष्ट्रपिता चौक के समीप बंद कर दिया. प्रशासन ने प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनिया लाल यादव के सहयोग से जाम समाप्त कराया. परिवारवालों को 20 हजार रुपये की सहायता उपलब्ध करायी गयी. वहीं, कांड में मृतक रामजनम सिंह की पत्नी प्रशासन की जांच के घेरे में है. प्रशासन उसे अपनी देख-रेख में चिकित्सकीय सुविधा दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version