हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्स. में युवक की मौत
जसीडीह/ वैशाली : हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी से यात्री का शव जसीडीह जीआरपी ने बरामद किया है. शव को जसीडीह में उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बिहार अंतर्गत हाजीपुर थाना क्षेत्र के चौकबिचगनी गांव निवासी बबलू कुमार (22) 13021 अप हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के […]
जसीडीह/ वैशाली : हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी से यात्री का शव जसीडीह जीआरपी ने बरामद किया है. शव को जसीडीह में उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बिहार अंतर्गत हाजीपुर थाना क्षेत्र के चौकबिचगनी गांव निवासी बबलू कुमार (22) 13021 अप हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी में सवार हो कर हावड़ा से हाजीपुर जा रहा था. इस दौरान जोडामो के समीप बबलू की तबीयत बिगड़ गयी और वह ट्रेन के बाथरुम में चला गया. लेकिन काफी देर बबलू को बाथरूम से नहीं निकलने पर यात्रियों द्वारा काफी आवाज दी गयी. इसके बाद बबलू बाहर निकल कर बाथरूम के दरवाजा के पास ही सो गया.
इस दौरान यात्रियों के पूछताछ करने पर बताया कि उसका पेट काफी जोर से दर्द कर रहा है. इसकी सूचना यात्रियों ने तुरंत मधुपुर जीआरपी को दी, लेकिन मधुपुर जीआरपी ने उक्त यात्री पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद यात्रियों ने जसीडीह जीआरपी को सूचना दी. जसीडीह जीआरपी पुलिस जबतक युवक को ट्रेन से उतरती तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना को लेकर जीआरपी थाना प्रभारी मधुसुदन दे ने बताया कि शव के पास से एक कार्ड मिला था, जिसपर उसके परिजनों को सूचना दी गयी है. परिजन के आने के बाद पिता के बयान पर थाना में यूडी कांड संख्या 10/16 के तहत मामला.