हर चार मिनट में एक की मौत

हाजीपुर. बढ़ते मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरूकता के सरकारी प्रयास को उनके अफसर ही नाकाम करने में लगे हैं. सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने के आदेश प्रदेश के परिवहन मंत्री वृशिण पटेल के गृह जनपद वैशाली में ही कागजों पर सिमट कर रह गया. अभियान का समय गुजर गया पर, सड़क से लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 7:14 AM

हाजीपुर. बढ़ते मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरूकता के सरकारी प्रयास को उनके अफसर ही नाकाम करने में लगे हैं. सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने के आदेश प्रदेश के परिवहन मंत्री वृशिण पटेल के गृह जनपद वैशाली में ही कागजों पर सिमट कर रह गया. अभियान का समय गुजर गया पर, सड़क से लेकर विभिन्न संस्थाओं में जागरूकता गोष्ठी समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश कही धरातल पर नहीं दिखा. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में प्रति मिनट एक सड़क दुर्घटना होती है तथा प्रति चार मिनट में मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होती है. इन दुर्घटनाओं में 78 प्रतिशत मामले चालक की लापरवाही से घटित होते हैं. ऐसे में दुर्घटनाओं को रोकने व इनमें कमी लाने के लिए जागरूकता पर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष बल दिया जा रहा है. इस क्रम में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं परिवहन विभाग ने प्रत्येक जिले में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का फरमान जारी किया था. यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए गोष्ठी व सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया. जिसे स्कूल कॉलेज से लेकर गांवों तक पहुंचाने का आदेश दिया गया था, जिससे की अभियान को अमली जामा पहनाया जा सके.यह आदेश जिले में प्रभावी ढंग से कहीं नहीं दिख रही. जिला मुख्यालय तक पर इसको लेकर कोई गतिविधियां नहीं दिखीं. अभियान के क्रम में चंद बैनर ही लोगों को जहां तहां नजर आया.

Next Article

Exit mobile version