भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के मांगनपुर पंचायत के मांगनपुर गांव से भगवानपुर पुलिस ने पंचायत के निवर्तमान मुखिया के दलान में छापेमारी कर 324 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर निवर्तमान मुखिया के दलान में छापेमारी की गयी. वहां से जमीन के नीचे मिट्टी में गाड़ कर रखी गयी शराब की बोतलें बरामद की गयीं.
बरामद शराब में एरेसिट्रोक्रेट कंपनी के 175 एमएल का 304 बोतल एवं 350 एमएल का 20 बोतल बरामद की गयी है. निवर्तमान मुखिया मनोहर राय की पत्नी क्षेत्र संख्या 19 से जिला पर्षद सदस्य के लिए संपन्न हुए पंचायत चुनाव में उम्मीदवार थी. संभावना व्यक्त की जा रही है कि पंचायत चुनाव के दौरान ही वह शराब रखी गयी थी. किंतु प्रशासनिक दबाव के कारण इसे जमीन के अंदर से नहीं निकाला जा सका.
छापेमारी और शराब की बरामदगी से थाना क्षेत्र में चोरी-छिपे शराब रखनेवाले लोगों में हड़कंप मच गया है. छापेमारी के दौरान पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही दलान पर रहे लोग भागने में सफल रहे. छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ एसआइ जटाशंकर मिश्र, शहीद खान सहित काफी संख्या पुलिस बल मौजूद थे.