बीइओ के हस्ताक्षर के लिए मांगा जा रहा घूस

हाजीपुर : पहले विद्यालयों ने बिना बीइओ के हस्ताक्षर के टीसी दे दिये और जब कुछ विद्यालयों ने लौटाया, तब अब हस्ताक्षर के बदले घूस की मांग की जा रही है. जंदाहा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, भथाही के प्रधानाध्यापक बलींद्र प्रसाद सिंह ने बगैर बीइओ के काउंटरसाइन के ही आठवीं कक्षा पास छात्रों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2016 7:21 AM

हाजीपुर : पहले विद्यालयों ने बिना बीइओ के हस्ताक्षर के टीसी दे दिये और जब कुछ विद्यालयों ने लौटाया, तब अब हस्ताक्षर के बदले घूस की मांग की जा रही है.

जंदाहा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, भथाही के प्रधानाध्यापक बलींद्र प्रसाद सिंह ने बगैर बीइओ के काउंटरसाइन के ही आठवीं कक्षा पास छात्रों को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया. जब छात्र नौवीं कक्षा में नामांकन के लिये गये, तो संबंधित उच्च विद्यालय ने यह कहते हुए नामांकन से इनकार कर दिया कि बीइओ का काउंटरसाइन नहीं है.

अब जब छात्र मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक से मिल रहे हैं, तब उनसे पांच सौ रुपये की मांग की जा रही है, जबकि छात्रों ने दो सौ रुपये पहले भी दिये थे.

इस संबंध में छात्र शिवम कुमार, पप्पू कुमार, पवन कुमार, अमन कुमार, सहिंद्र कुमार, बुधन कुमार आदि ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. यह तब है जब सरकार ने प्रतिहस्ताक्षरित करने का नियम समाप्त कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version