19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह में बन जायेगा यात्री शेड व बस पड़ाव

नगर पर्षद द्वारा बनाये जा रहे इस बस पड़ाव पर पांच लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. बस पड़ाव को आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है. इस पर यात्री शेड का निर्माण हो चुका है. फिनिशिंग का काम बाकी है, जो एक महीने के अंदर पूरा हो जायेगा. अब तक शहर में कहीं […]

नगर पर्षद द्वारा बनाये जा रहे इस बस पड़ाव पर पांच लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. बस पड़ाव को आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है. इस पर यात्री शेड का निर्माण हो चुका है. फिनिशिंग का काम बाकी है, जो एक महीने के अंदर पूरा हो जायेगा. अब तक शहर में कहीं भी यात्री शेड उपलब्ध नहीं हैं. लिहाजा, यह शहर का पहला यात्री शेड होगा.

हाजीपुर : नागरिकों की सुविधा के लिए शहर में कई योजनाओं पर काम चल रहा है. नगर पर्षद द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय, महिला एवं पुरुष प्रसाधन, नालों का निर्माण, यात्री पड़ाव का निर्माण आदि कार्य कराये जा रहे हैं. इनमें कई योजना पूरी हो गयी है और कई कार्य अगले एक महीने के अंदर पूरे होनेवाले हैं.

बस पड़ाव पर खर्च होंगे पांच लाख रुपये : शहर के पासवान चौक और रामप्रसाद चौक के बीच गंडक प्रोजेक्ट कार्यालय के निकट बस पड़ाव सह यात्री शेड का निर्माण किया जा रहा है.
नगर पर्षद द्वारा बनाये जा रहे इस बस पड़ाव पर पांच लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. बस पड़ाव को आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है. इस पर यात्री शेड का निर्माण हो चुका है. फिनिशिंग का काम बाकी है, जो एक महीने के अंदर पूरा हो जायेगा. अब तक शहर में कहीं भी यात्री शेड उपलब्ध नहीं हैं. लिहाजा, यह शहर का पहला यात्री शेड होगा.
यात्री शेड के बगल में बन रहा शौचालय भी : यात्री शेड के बगल में शौचालय का निर्माण भी कराया जा रहा है. बस पड़ाव के बन जाने से खास कर उन सैकड़ों स्कूली बच्चों को काफी सहूलियत होगी, जो हर रोज यहां से स्कूल वाहनों में सवार होते हैं. मालूम हो कि गंडक कॉलोनी, राजपूत नगर एवं आसपास के मुहल्लों के बच्चे-बच्चियों को यहां सड़क के किनारे खुले आकाश के नीचे खड़े होकर वाहन का इंतजार करना पड़ता है. गरमी और बरसात के मौमस में बच्चों को कठिनाई होती है. बच्चों के अभिभावकों और स्थानीय लोगों में प्रसन्नता है कि अगले महीने से यह परेशानी दूर होनेवाली है.
चार वार्डों में बन रहे नाले, महीने पर में काम होगा पूरा : नगर पर्षद द्वारा नगर के विभिन्न हिस्सों में नाले का निर्माण कराया गया है. फिलहाल नगर के चार वार्डों में नाला निर्माण का कार्य चल रहा है.
नगर के वार्ड नंबर-तीन में अंजानपीर के निकट तीन लाख रुपये की लागत से, वार्ड नंबर 25 के राजपूत नगर में सात लाख रुपये की लागत से सड़क के साथ नाला निर्माण, वार्ड नंबर 31 के मीनापुर में सात लाख और वार्ड नंबर 33 में साढ़े तीन लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण हो रहा है. नगर पर्षद के अभियंता ने बताया कि इन सभी जगहों पर नाला निर्माण कार्य प्रगति पर है और एक महीने के भीतर कार्य पूरे कर लिये जायेंगे. इसके अलावे नगर पर्षद द्वारा शहर के एसडीओ रोड, रामजीवन चौक, स्टेशन चौक सब्जी मंडी के निकट, एलआइसी कॉलोनी, नखास चौक, वार्ड नंबर 12 एवं सुभाष चौक से उर्वशी होटल के बीच नालों का निर्माण हुआ है, जिन पर लगभग 30 लाख रुपये खर्च किये गये हैं.
26 लाख से जढुआ में बन रहा दोमंजिला डीलक्स शौचालय : नगर पर्षद द्वारा जढुआ में पुल के निकट बनाया जा रहा डीलक्स शौचालय एक माह के अंदर बन कर तैयार हो जायेगा. अगले महीने में इसके चालू होने की उम्मीद है.
लगभग 26 लाख रुपये की लागत से बनाये जा रहे दोमंजिले शौचालय को आधुनिक ढंग से बनाया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. नगर के जढुआ बाजार में कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां से बड़ी संख्या में यात्रियों का भी आवागमन होता है. प्रसाधन के अभाव में यात्रियों को भी परेशानी होती है.
नगर पर्षद द्वारा बनाये जा रहे डीलक्स शौचालय में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय के साथ यूरिनल और स्नानागार भी बनाये जा रहे हैं. इसके बन जाने से यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को भी सुविधा होगी.
क्या कहते हैं सभापति :
नगर पर्षद का जोर नागरिक सुविधाएं बढ़ाने पर है. गत एक महीने के अंदर नगर में शौचालय, प्रसाधन, नाला आदि निर्माण के कई काम पूरे हुए हैं. अगले एक महीने में कई कार्य पूरे होनेवाले हैं.
हैदर अली, सभापति, नगर पर्षद, हाजीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें