तस्करों के लिए सेफ जोन बन रहा नदी का रास्ता

हाजीपुर शहर समेत जिले के अन्य हिस्सों में अवैध धंधेबाजों का नेटवर्क फैला हुआ है, जिसके जरिये गांजा, चरस, अफीम आदि से लेकर इलेक्ट्रॉनिक गुड्स एवं देशी-विदेशी हथियार तक की सप्लाई की जाती है. हालांकि पुलिस की विशेष टीम की इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर कड़ी नजर है. हाजीपुर : वैशाली जिले में तस्करों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 4:02 AM

हाजीपुर शहर समेत जिले के अन्य हिस्सों में अवैध धंधेबाजों का नेटवर्क फैला हुआ है, जिसके जरिये गांजा, चरस, अफीम आदि से लेकर इलेक्ट्रॉनिक गुड्स एवं देशी-विदेशी हथियार तक की सप्लाई की जाती है. हालांकि पुलिस की विशेष टीम की इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर कड़ी नजर है.

हाजीपुर : वैशाली जिले में तस्करों और गैरकानूनी धंधा करने वालों का जाल फैलने लगा है. जिला मुख्यालय हाजीपुर और इसके इर्द-गिर्द का इलाका अवैध करोबार का सेफ जोन बनता जा रहा है. बीते गुरुवार को गंगा ब्रिज थाने के दियारा इलाके में भारी मात्रा में गांजा के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय तस्कर के पकड़े जाने से एक बार फिर साबित हो गया है कि जिले में तस्करों के पांव जम चुके हैं.
धंधेबाजों का फैला है
व्यापक नेटवर्क : सूत्र बताते हैं कि हाजीपुर शहर समेत जिले के अन्य हिस्सों में अवैध धंधेबाजों का नेटवर्क फैला हुआ है, जिसके जरिये गांजा, चरस, अफीम आदि से लेकर इलेक्ट्रॉनिक गुड्स एवं देशी-विदेशी हथियार तक की सप्लाई की जाती है. हालांकि पुलिस की विशेष टीम की इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर कड़ी नजर है. कई बार पुलिस ने अवैध समानों के साथ कारोबारियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन ज्यादातर धंधेबाज पुलिस को चकमा देने में सफल हो जाते हैं. जिले की पुलिस को चंद रोज पहले बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गंगाब्रिज थाने के तेरसिया शाहपुर दियारे से तीन सौ किलो गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया.
नदी व नाव का सहारा ले रहे धंधेबाज : ट्रेनों में समय-समय पर छापेमारी और सामान के जब्त होने के बाद तस्करों ने रेल मार्ग के बजाय नदी के रास्ते का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि नदी से होकर नाव के सहारे तस्करी के समानों को नेपाल से लाकर बिहार, झारखंड, यूपी आदि राज्यों तक पहुंचाया जाता है. नदी मार्ग को तस्कर ज्यादा सुरक्षित समझते हैं और सामान पकड़े जाने का भी खतरा कम रहता है. जानकारों के अनुसार गंगा नदी के किनारे राघोपुर दियारा क्षेत्र में नाव के जरिये गांजा की खेप उतारी जाती है, जबकि गंडक नदी के रास्ते लौंग, इलाइची, सुपारी आदि की तस्करी होती है.
जाली नोट के धंधेबाज भी पसार रहे पांव : नशीले पदार्थों एवं अन्य चीजों की तस्करी के साथ यहां जाली नोट का कारोबार भी तेजी से फैलने की सूचना मिल रही है. लोगों का कहना है कि आये दिन बाजारों में खरीदारी या मनी ट्रांजेक्शन के क्रम में उपभोक्ताओं के हाथ में जाली नोट पड़ जा रहे हैं. कई बार तो बैंकों से भी पैसे निकालने पर जाली नोट मिल रहे जा रहे हैं. इससे जाहिर होता है कि हाल के वर्षो में जाली नोट के धंधे का विस्तार हुआ है और तेजी से फल-फूल रहा है.
कुछ बैंककर्मियों की भी मिलीभगत का आरोप : कुछ लोगों का तो यहां तक मानना है कि जाली नोट के धंधेबाजों से कहीं-कहीं बैंक कर्मियों की भी मिलीभगत है. मोटे कमीशन के लालच में ऐसे बैंककर्मी जाली नोटों को खपाने में धंधेबाजों की मदद कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आइएसआइ द्वारा संचालित जाली नोट के नेटवर्क में यहां के भी नौजवान फंसते जा रहे हैं. बताते चले कि लगभग दो साल पहले शहर के एक आवासीय होटल से भारी मात्रा में जाली नोट के साथ तीन धंधेबाजों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया था.
विदेशों से जुड़ा है तस्करों का तार : जैसी सूचना मिल रही है, इसके अनुसार स्मगलिंग और जाली नोट के धंधे में नेपाल और पाकिस्तान के कारोबारियों से यहां का तार जुड़ा है. उनके एजेंट यहां गोपनीय ढ़ंग से काम करते हैं. इसके बदले में एजेंटों को अच्छी रकम मिलती है. तस्करों और अवैध कारोबारियों के लिए भौगोलिक रुप से अनुकूल होने के चलते हाजीपुर का इलाका सेफ जोन बनता जा रहा है. उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार का संधिस्थल होने के कारण धंधेबाज आराम से यहां से अन्य जिलों एवं दूसरे प्रदेशों तक अपने काले कारनामे को संचालित कर रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
नदी के रास्ते तस्करी को रोकने के लिए समय-समय पर पेट्रोलिंग की जा रही है. कई बार ऐसे पेट्रोलिंग के दौरान तस्करी का सामान भी बरामद किया गया है. इसके अलावा इन सामान की तस्करी पर सीमा शुल्क विभाग की भी निगरानी रहती है, जिनके द्वारा इसके लिए लगातार जांच की जा रही है.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली
इलेक्ट्रॉनिक गुड्स व देशी-विदेशी हथियार तक की सप्लाइ
गांजा, चरस, अफीम आदि से लेकर लौंग का हो रहा धंधा
हाजीपुर के इर्द-गिर्द का इलाका अवैध करोबार का सेफ जोन
तेरसिया दियारे से तीन क्विंटल गांजा पकड़ में आने से खुलासा

Next Article

Exit mobile version