चुनाव में दिखा रोचक संघर्ष

पातेपुर : प्रखंड में पंचायत चुनाव की तरह ही उप मुखिया, उपसर पंच के चुनाव को लेकर रोचक संघर्ष देखने को मिल रहा है. शपथ ग्रहण सह उप मुखिया, उप सरपंचों के चुनाव प्रक्रिया के तहत पांचवें दिन पांच पंचायतों के मुखिया समेत सभी पदों के प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 4:42 AM

पातेपुर : प्रखंड में पंचायत चुनाव की तरह ही उप मुखिया, उपसर पंच के चुनाव को लेकर रोचक संघर्ष देखने को मिल रहा है. शपथ ग्रहण सह उप मुखिया, उप सरपंचों के चुनाव प्रक्रिया के तहत पांचवें दिन पांच पंचायतों के मुखिया समेत सभी पदों के प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. सोमवार को टकनारी पंचायत के निर्वाचित मुखिया दिलीप कुमार सिंह, अग्रैल खुर्द पंचायत से विनोद साह, फिराेजा खातून गोविंदपुर बेला, पवन पासवान लदहो एवं बीलगांव पंचायत से निर्वाचित मुखिया संतोष सहनी समेत अन्य पंचायतों के वार्ड सदस्यों को बीडीओ ने गोपनीयता की शपथ दिलायी.

वहीं, विगत वर्ष पंचायत चुनावों की तुलना में इस बार उप मुखिया एवं उप सरपंच पद के लिए कराये जा रहे चुनाव में कड़ी प्रतिस्पर्धा की स्थिति देखी गयी. गोविंदपुर वेला पंचायत एवं उप मुखिया पद के दावेदार राम प्रवेश साह एवं अखिलेश सिंह को बराबर मत मिले. लॉटरी से राम प्रवेश साह उपमुखिया निर्वाचित हुए.

इसी तरह लदहो से वैद्यनाथ राम लॉटरी से उप सरपंच निर्वाचित घोषित हुए. वहीं, उप मुखिया पद के लिए कराई गई वोटिंग में टेकनारी से मो. मोटीम, अदौल खुर्द से सुदामा देवी, गोविंदपुर वेला से राम प्रवेश साह, लदहो से राम नरेश राय, बलिगांव से राजवंती देवी निर्वाचित किये गये.

उप सरपंच पद के लिए टेकनारी से मनोज कुमार सिंह, अग्रेल से अशोक कुमार साह, गोविंदपुर बेला से रतन देव, लदहो से वैद्यनाथ राम, बलिगांव से उपेंद्र प्रसाद यादव निवार्चित हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version