बिदुपुर : गहमा गहमी के बीच हुए बिदुपुर प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ. प्रखंड के किसान भवन में चुनावी कार्यक्रम को एसडीओ हाजीपुर रवींद्र कुमार ने संपादित कराया. सभागार में प्रखंड की 33 पंचायत समितियों को कार्यक्रम के पूर्व पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलायी गयी. पद की उम्मीदवारी के लिए दो समिति सदस्य रीना देवी खानपुर पकड़ी और सीता देवी जुड़ावनपुर ने आवेदन भरे.
वोटिंग के दौरान रीना देवी को 17 और सीता देवी को 16 वोट मिले. वहीं उप प्रमुख के लिए भी दो उम्मीदवारों ने आवेदन दिये. वोटिंग में दोनों उम्मीदवारों दिलीप राय वाजितपुर को सोलह और रूबी सिंह धबौली पंचायत को 16 मत मिले. दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत के समिति सदस्य मनोज कुमार ने उपप्रमुख पद के लिए मतदान करने से मना कर दिया. इसके परिणाम स्वरूप निर्वाची पदाधिकारी को लॉटरी से उप प्रमुख का चुनाव करना पड़ा.
लॉटरी से दिलीप राय ने बाजी मारी. चुनाव से प्रखंड विकास पदाधिकारी को अलग रखा गया. पूरी तरह चाक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था में प्रमुख उप प्रमुख पद का चुनाव कराया गया.