…आखिर निर्वाचित मुखिया को मिल गया प्रमाणपत्र

कराया गया शपथ ग्रहण जंदाहा : प्रखंड की सलहा पंचायत के निर्वाचित मुखिया के निर्वाचन को लेकर विगत कई दिनों से जारी संशय पर विराम लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि सलहा पंचायत से पूनम देवी, पति मुकेश कुमार राय को 2629 मत प्राप्त हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 6:12 AM

कराया गया शपथ ग्रहण

जंदाहा : प्रखंड की सलहा पंचायत के निर्वाचित मुखिया के निर्वाचन को लेकर विगत कई दिनों से जारी संशय पर विराम लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि सलहा पंचायत से पूनम देवी, पति मुकेश कुमार राय को 2629 मत प्राप्त हुए हैं तथा वह मतगणना के परिणाम के पश्चात निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचित मुखिया घोषित की गयी. मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी, पति मनोज कुमार राय को 1712 मत प्राप्त हुए लेकिन दोनों प्रत्याशियों का एक ही नाम होने के कारण नेट पर डाउनलोड करने के दौरान ऑपरेटर के भूलवश क्रमांक 03 पर विजयी प्रत्याशी का नाम दर्ज हो गया. वहीं, हारी हुई प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी का नाम क्रमांक 04 पर दर्ज हो गया.
इस संबंध में उन्होंने बताया कि सलहा पंचायत से कुल 06 मुखिया प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें क्रमांक 03 पर पूनम देवी पति मनोज कुमार राय का चुनाव चिह्न कलम दवात था. उन्हें कुल 1712 मत प्राप्त हुए. वहीं, क्रमांक 04 पर मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी, पति मुकेश कुमार राय का नाम था, जिनका चुनाव चिह्न ईंट छाप था, जिन्हें 2629 मत प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर डाउनलोड में ऑपरेटर द्वारा हुई भूल की बात संज्ञान में आते ही गलती को सुधार दिया गया तथा निर्वाचित मुखिया पूनम देवी, पति मुकेश कुमार राय को नियमानुसार शपथ ग्रहण करा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version