बिहार : शादी का प्रस्ताव ठुकराये जाने के बाद तेजाबकांड की पीड़िता ने दी जान

भगवानपुर (वैशाली): बिहार के वैशाली में सराय थाने के अनवरपुर गांव की 17 वर्षीया मधु कुमारी पर तेजाब फेंक कर मनचलों ने उसे ऐसा जख्म दिया कि वह 22 माह बाद भी उससे उबर नहीं पायी. घटना के कुछ दिनों के बाद उसके चेहरे व शरीर के घाव तो भर गये, लेकिन दिल-दिमाग के जख्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 8:25 AM

भगवानपुर (वैशाली): बिहार के वैशाली में सराय थाने के अनवरपुर गांव की 17 वर्षीया मधु कुमारी पर तेजाब फेंक कर मनचलों ने उसे ऐसा जख्म दिया कि वह 22 माह बाद भी उससे उबर नहीं पायी. घटना के कुछ दिनों के बाद उसके चेहरे व शरीर के घाव तो भर गये, लेकिन दिल-दिमाग के जख्म हरे रहे. जब उसकी शादी के प्रस्ताव को कई जगहों से ठुकरा दिया गया, तो वह डिप्रेशन चली गयी. उसने शनिवार की रात करेंट लगा कर आत्महत्या कर ली.

वर्ष 2014 के 24 सितंबर को कोचिंग जाने के दौरान मनचले लड़कों ने मधु पर तेजाब फेंक दिया था. इस संबंध में सराय थाने में नरेंद्र प्रबोधी निवासी राजा कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी (कांड संख्या 169/14) दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था. घटना को लेकर वह डिप्रेशन में थी.

इसी दौरान शनिवार की रात खाना खाने के बाद कमरा बंद कर सो गयी, लेकिन रविवार की सुबह में जब वह नहीं उठी, तो परिजनों ने दरवाजा खोल कर देखा, तो वह मृत पड़ी थी. इस संबंध में उसके पिता ने बताया कि मधु ने डिप्रेशन में रहने के कारण करेंट लगा आत्महत्या कर ली. वह शादी का प्रस्ताव कई जगहों से ठुकराये जाने से क्षुब्ध थी.

Next Article

Exit mobile version