टॉपर मामले में समाज, संस्था व बोर्ड दोषी : विजय चौधरी

लालगंज (वैशाली) : बिहार टॉपर घोटाले की चर्चा करते हुए कहा कि उक्त घटना में समाज, संस्था एवं बोर्ड सभी दोषी है. परंतु, सबसे ज्यादा दोषी हमारी मानसिकता यानी सामाजिक स्थिति है, जिस कारण हम शिक्षा के महत्व को नहीं समझ पाते और हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से अलग भटक जाते हैं. उक्त बातें बिहार विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2016 6:55 AM

लालगंज (वैशाली) : बिहार टॉपर घोटाले की चर्चा करते हुए कहा कि उक्त घटना में समाज, संस्था एवं बोर्ड सभी दोषी है. परंतु, सबसे ज्यादा दोषी हमारी मानसिकता यानी सामाजिक स्थिति है, जिस कारण हम शिक्षा के महत्व को नहीं समझ पाते और हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से अलग भटक जाते हैं.

उक्त बातें बिहार विधानसभा के सभापति विजय कुमार चौधरी ने लालगंज के सिरसा विरण गांव स्थित बुद्धा पॉलिटेक्निक के उद्घाटन अवसर पर कहीं. उन्होंने कहा कि मेधावी छात्र पैकेज की चकाचौंध में फंस कर अपने एवं अपने परिवार के सपनों के निर्माण में लग जाते हैं. ऐसे मेधावी छात्रों के शिक्षा के क्षेत्र से विलग होने की स्थिति में हमारी अगली पीढ़ी का विकास अवरुद्ध हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version