हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर जाम की सड़क
पातेपुर थाने के मरुई गांव निवासी युवक आ रहा था हरियाणा से वोटर आइकार्ड से हुई पहचान स्वर्ण व्यवसायी की हत्या में एक धराया हाजीपुर : पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के मामले में एक अरोपित को नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया युवक सदर थाना क्षेत्र […]
पातेपुर थाने के मरुई गांव निवासी युवक आ रहा था हरियाणा से
वोटर आइकार्ड से हुई पहचान
स्वर्ण व्यवसायी की हत्या में एक धराया
हाजीपुर : पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के मामले में एक अरोपित को नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया युवक सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पूर्वी, घुड़दौड़ पोखर निवासी राजेन्द्र राय का 24 वर्षीय पुत्र ज्योति कुमार बताया गया है. युवक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि हम चार लोग दो बाइक से स्वर्ण व्यवसायी का पीछा कर रहे थे. एक बाइक ज्योति कुमार चला रहा था जिस पर तीन लोग सवार थे.
दूसरी बाइक कुछ दूरी पर थी जो पहले से स्वर्ण व्यवसायी का पीछा कर रही थी और उसके बारे मे जानकारी दे रही थी. चन्द्रालय के समीप स्वर्ण व्यवसायी विनोद कुमार की बाइक को आगे से रोक कर उसके पास से थैले को लूटने की कोशिश की गयी. लूट के प्रयास का व्यवसायी विनोद कुमार द्वारा विरोध किये जाने पर बीच में बैठे एक साथी ने गोली मार दी और उसका थैला लेकर फरार हो गया. पुलिस गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर उसके अन्य तीन साथियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर
रही है.
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही फरार तीनों अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.