तीन क्विंटल भांग सहित युवक धराया
हाजीपुर : गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन सौ किलो भांग के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उत्पात विभाग को मिली गुप्त सूचना के आघार पर उत्पात विभाग और गंगब्रिज थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर तेरसिया गावं निवासी […]
हाजीपुर : गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन सौ किलो भांग के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उत्पात विभाग को मिली गुप्त सूचना के आघार पर उत्पात विभाग और गंगब्रिज थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर तेरसिया गावं निवासी भगवान राय के पुत्र महेश राय के बथान से छुपा कर रखे गये 300 किलो भांग के साथ महेश राय को गिरफ्तार कर लिया. बरामद भांग की कीमत लगभग दो लाख रुपये बतायी जाती है. छापेमारी के दौरान गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, उत्पात विभाग के गुंजेश कुमार एवं कई अन्य सिपाही शामिल थे.