चलते ट्रक में आया करेंट, चालक ने कूद कर बचायी जान
लालगंज : वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना पुरानी बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बालू लदे एक ट्रक के डाले में ग्यारह हजार पॉवर के बिजली का तार फंस गया. चलती गाड़ी में ही करेंट प्रवाहित होने लगा, जहां घटना की भनक लगते ही ट्रक चालक गाड़ी से कूद पड़ा. इसके बाद तुरंत […]
लालगंज : वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना पुरानी बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बालू लदे एक ट्रक के डाले में ग्यारह हजार पॉवर के बिजली का तार फंस गया. चलती गाड़ी में ही करेंट प्रवाहित होने लगा, जहां घटना की भनक लगते ही ट्रक चालक गाड़ी से कूद पड़ा. इसके बाद तुरंत की बिजली
अपने-आप कट गयी और एक बड़ा हादसा टल गया.
इसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने पावर ग्रिड में फोन कर स्थायी रूप से बिजली कटवायी, तब जाकर तार को हटाया गया और ट्रक आगे जा सका. घटना के बाद ग्रामीणों में
विद्युत विभाग के प्रति काफी रोष देखा गया. लोगों का कहना था कि विभाग के लोग न तो, पुराना तार बदलते हैं और न ही नीचे झुके तारों को टाइट करते हैं.
इस प्रकार कभी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इसकी सारी जिम्मेवारी बिजली विभाग की होगी.