शिल्पकार राकेश लाल बिहारी आर्ट ऑफ सैंड के माध्यम दे रहे संदेश
महुआ सदर : महुआ बाजार के पातेपुर रोड निवासी प्रसिद्ध मूर्तिकार सह शिल्पकार राकेश लाल बिहारी ने आर्ट ऑफ सैंड के माध्यम से रेत पर नशापान उन्मूलन से संबंधित कलात्मक तसवीर उकेड़ कर लोगों को नशापान के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए किसी प्रकार का नशा नहीं करने की नसीहत दे रहे हैं. शिल्पी राकेश लाल बिहारी ने पातेपुर रोड के मुख्य चौराहे पर कलाकृति बनायी है. इसमें उन्होंने मानव के आधा हिस्सा उसका मांसल हिस्सा एवं आधे हिस्से में मानव कंकाल की खोपड़ी की कलाकृति उकेड़ी है. कलाकृति नशापान करने वाले लोगों को कैंसर जैसी भयानक रोग होने कि स्थिति को बयां करती है.
नो वाइन सेव लाईफ नामक कलाकृति इस स्थान से गुजरने वाले लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन चुकी है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबमुक्त बिहार के सपनों को साकार करती इस कलाकृति की बाबत पूछे जाने पर कलाकार राकेश लाल बिहारी का कहना है कि मुख्यमंत्री के शराबमुक्त बिहार से प्रेरणा लेकर उन्होंने इस कलाकृति की रचना की है.