दीघा पुल मार्ग पर विद्युतीकरण का हुआ निरीक्षण

मुख्य संरक्षा आयुक्त ने किया पाटलिपुत्र-सोनपुर व पहलेजा घाट-परमानंदपुर का निरीक्षण हाजीपुर : पूर्वी अंचल के रेल संरक्षा आयुक्त पीके आचार्या ने पाटलिपुत्र-सोनपुर एवं पहलेजा घाट-परमानंदपुर रेलखंड के विद्युतीकरण का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्री आचार्या ने टावर वैगन द्वारा पाटलिपुत्र से दीघा पुल होते हुए पहलेजा घाट-सोनपुर एवं पहलेजा घाट-परमानंदपुर रेलखंड के विद्युतीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 7:35 AM
मुख्य संरक्षा आयुक्त ने किया पाटलिपुत्र-सोनपुर व पहलेजा घाट-परमानंदपुर का निरीक्षण
हाजीपुर : पूर्वी अंचल के रेल संरक्षा आयुक्त पीके आचार्या ने पाटलिपुत्र-सोनपुर एवं पहलेजा घाट-परमानंदपुर रेलखंड के विद्युतीकरण का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्री आचार्या ने टावर वैगन द्वारा पाटलिपुत्र से दीघा पुल होते हुए पहलेजा घाट-सोनपुर एवं पहलेजा घाट-परमानंदपुर रेलखंड के विद्युतीकरण की जांच की एवं सुरक्षा मानकों का जायजा लिया. सुबह 9.30 बजे टावर बैगन द्वारा पाटलिपुत्र से दीघा पुल होते हुए पहलेजा घाट स्टेशन पहुंचे तथा वहां से परमानंदपुर गये. परमानंदपुर से पुन: वापस पहलेजा घाट स्टेशन होते सोनपुर तक गये. इसके बाद सोनपुर से पहलेजा घाट होते हुए पाटलिपुत्र तक स्पीड ट्रायल किया.
विदित हो कि 15 करोड़ रुपये की लागत से इस 18 किलोमीटर रेलखंड पर विद्युतीकरण के बाद छह जुलाई को ट्रायल रन कराया गया था. संरक्षा आयुक्त के अनुमोदन के बाद अब शीघ्र ही इस रेलखंड पर विद्युत इंजन से ट्रेन दौड़ने की संभावना है. निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दक्षिणी एलएम झा, मुख्य विद्युत इंजीनियर आरपी सिंह, सोनपुर रेल मंडल प्रबंधक एमके अग्रवाल, दानापुर के अपर मंडल रेल प्रबंधक अतुल प्रियदर्शी सहित अन्य उच्चाधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version