17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप का अनशन

भगवानपुर: इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की पिटाई मामले में निदेशक सहित सभी दोषियों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को ले अनशन शुरू किया गया. बुधवार को पटना साहिब ग्रुप ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज की इकाई के अभाविप अध्यक्ष मिहिर ठाकुर ने कॉलेज के प्रवेश द्वार पर स्थित अनशन स्थल पर कहा कि कॉलेज परिसर में प्रबंधन […]

भगवानपुर: इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की पिटाई मामले में निदेशक सहित सभी दोषियों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को ले अनशन शुरू किया गया. बुधवार को पटना साहिब ग्रुप ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज की इकाई के अभाविप अध्यक्ष मिहिर ठाकुर ने कॉलेज के प्रवेश द्वार पर स्थित अनशन स्थल पर कहा कि कॉलेज परिसर में प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्रओं की पिटाई अशोभनीय है. छात्रों ने बताया कि विरोध करनेवाले छात्र-छात्रओं को कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्रताड़ित किया जाता है. लेकिन 17 जनवरी को की पिटाई छात्रों के लिए असहनीय है. अनशन पर बैठे अभाविप के प्रांतीय सह संगठन मंत्री अनिल दुबे ने छात्रों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि यदि प्रशासन कॉलेज के निदेशक सहित सभी आरोपितों की गिरफ्तारी, छात्रों के विरुद्ध दर्ज मुकदमा वापस करने, कॉलेज में सुसज्जित प्रयोगशाला की स्थापना, छात्रों की सुरक्षा, कर्मी प्रमोद कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह आदि को सेवा मुक्त करने की मांग पूरी नहीं करेगा तो हाजीपुर ही नहीं अन्य जगहों पर आंदोलन को तेज किया जायेगा. वैशाली-मजुफ्फरपुर के विभाग संयोजक मृत्युंजय कुमार ने छात्रों पर हुए हमले में निजी सुरक्षा एजेंसी की संदिग्ध भूमिका पर सवाल उठाते हुए उसकी गतिविधियों की जांच की मांग की एवं कहा कि मांगों की पूर्ति नहीं होने पर शीघ्र आंदोलन जिले के अन्य हिस्सों में किया जायेगा. अनशन पर बैठनेवालों में पंकज कुमार, रूपक कुमार ठाकुर, राहुल कुमार, विवेक कुमार, विकास कुमार आदि प्रमुख थे. अनशन प्रारंभ होते ही लालगंज के पुलिस निरीक्षक के साथ स्थानीय थानाध्यक्ष ने महाविद्यालय पहुंच कर प्राचार्य से मिलने के बाद छात्रों से बातचीत की और नवनियुक्त प्राचार्य राजेश्वर सिंह बातचीत करने का अनुरोध किया. पुलिस की मध्यस्थता से छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में जाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत की. प्राचार्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई से लेकर सुरक्षा तक उनकी जवाबदेही है. नवनियुक्त प्राचार्य ने बचे हुए छात्रों का परीक्षा फार्म भरवाया और कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं और दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. फिर भी छात्र सार्थक बातचीत नहीं होने की बात कह अनशन पर डटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें