महुआ के डॉक्टर को मिला विद्या रत्न अवार्ड

अवार्ड मिलने पर जिलावासियों में हर्ष हाजीपुर : कहते हैं परिश्रम करने वाले को एक न एक दिन सफलता हाथ लगती ही है. ऐसे ही वैशाली जिले के एक चिकित्सक ने अपनी सेवा के बदौलत हैदराबाद में ‘बेस्ट डॉक्टर’ का अवार्ड पाकर लोगों को गौरवान्वित किया है. महुआ के गांधी चौक निवासी डॉ राजीव कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 4:09 AM

अवार्ड मिलने पर जिलावासियों में हर्ष

हाजीपुर : कहते हैं परिश्रम करने वाले को एक न एक दिन सफलता हाथ लगती ही है. ऐसे ही वैशाली जिले के एक चिकित्सक ने अपनी सेवा के बदौलत हैदराबाद में ‘बेस्ट डॉक्टर’ का अवार्ड पाकर लोगों को गौरवान्वित किया है. महुआ के गांधी चौक निवासी डॉ राजीव कुमार जायसवाल करीब 24 साल पहले डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए विदेश गये थे और 1999 में हैदराबाद लौट कर अपनी प्रैक्टिस शुरू की. वर्ष 2003 से 2006 के बीच चिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करने के बाद 10 वर्षों में अपनी
कर्तव्यपरायणता और सेवा भाव से सफलता का मुकाम हासिल कर लिया. कुछ दिन पहले ही हैदराबाद की एक प्रतिष्ठित संस्था ने डॉ राजीव को ‘विद्या रत्न अवार्ड 2016’ से नवाजा है. हैदराबाद हाइकोर्ट के जस्टिस ने यह अवार्ड देते हुए उनके सेवा कर्म की काफी सराहना की.
मालूम हो कि डॉ राजीव इसी वर्ष दिसंबर में अमेरिका के डैलेस शहर में आयोजित होनेवाले छठे इंटरनेशनल इंडोकार्डियोलॉजी कॉन्फ्रेंस में भारतीय गौरव एवं ऐतिहासिक धरोहर योगा के साइंटिफिक मेडिकल पहलू पर अपना व्याख्यान देने जा रहे हैं. देश की ओर से यह एकमात्र प्रतिनिधि डॉक्टर हैं, जिन्हें इस रिसर्च पर व्याख्यान के लिए चयनित किया गया है. डॉ राजीव की इस सफलता पर महुआ ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लोग उन्हें बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version