profilePicture

बिहार : शादी में गयी 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

हाजीपुर:बिहारमें हाजीपुरके जंदाहा थाना क्षेत्र के सलहा गांव में बरात गयी एकदस साल की मासूम बच्ची के साथ बोलेरो चालक ने दुष्कर्मकीघटना को अंजाम दिया. बाद में दुष्कर्मी बोलेरो चालक को लोगों ने मौके पर पकड़ जमकर पीटा.फिर उसे सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 6:13 AM
an image
हाजीपुर:बिहारमें हाजीपुरके जंदाहा थाना क्षेत्र के सलहा गांव में बरात गयी एकदस साल की मासूम बच्ची के साथ बोलेरो चालक ने दुष्कर्मकीघटना को अंजाम दिया. बाद में दुष्कर्मी बोलेरो चालक को लोगों ने मौके पर पकड़ जमकर पीटा.फिर उसे सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी के अनुसार, जंदाहा थाने के महीपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की 10 साल की बच्ची के साथ अपने रिश्तेदार की शादी में जाने के लिए महुआ गये थे. बरात जंदाहा थाने के सलहा गांव के रामसेवक सिंह के घर गयी थी. सोमवार की शाम महुआ से जिस बोलेरो से उक्त व्यक्ति अपनीदस साल की बेटी के साथ चले थे, उसी गाड़ी में गहने भी थे, जो लड़की को चढ़ाने थे. बताया जाता है कि बच्ची गाड़ी में सो गयी.

पिता ने सोयी बच्ची को गाड़ी में ही छोड़ दिया. जब रात में गहने की खोज हुई, तो बरात में आये लोगों ने बोलेरो को खोजना शुरू किया. खोजने के क्रम में रामसेवक सिंह के घर से एक किलोमीटर की दूरी पर स्कूल के समीप गाड़ी लगी मिली. गाड़ी के पास ही बच्ची के रोने की अावाज सुन लोग दौड़े, तो वहां चालक को बच्ची के साथ दुष्कर्म करते पकड़ कर गांववालों ने उसे जम कर पीट दिया.

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया. गाड़ी चालक महुआ थाना क्षेत्र का सुरेंद्र राय बताया जाता है. बच्ची को चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

Next Article

Exit mobile version