हाजीपुर : जीआरपी ने सुविधा एक्सप्रेस से उतारे गये ब्रीफकेसों से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, अरुणांचल प्रदेश से नई दिल्ली जाने वाली सुविधा एक्सप्रेस 22411 अप की एसी बोगी से उतरा एक यात्री अपने साथ कई ब्रीफकेस लिये था.
स्टेशन पर उतरने के बाद उसने परिसर में लगी एक बोलेरो में ब्रीफकेसों को रखना प्रारंभ किया और केवल एक ब्रीफकेश शेष था कि जब वह ब्रीफकेस लेकर बाहर आ रहा था. शक के आधार पर जीआरपी ने उसे रोका. पुलिस द्वारा रोके जाने पर वह तस्कर भागने लगा. जीआरपी ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और जब बोलेरो की तलाशी ली, तो उसमें काफी संख्या में शराब की बोतलें थी.
पकड़ा गया तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव निवासी रामेश्वर सिंह का 40 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार है. रेल एसपी वीरेंद्र नारायण झा ने बताया कि प्रशांत कुमार अरुणांचल प्रदेश से बिहार में बेचने के लिए कई ब्रांडों का शराब ला रहा था. उसे गिरफ्तार कर थाना लाने के क्रम में ही उसके मोबाइल पर बोलेरो चालक का फोन आया. पुलिस ने बिना देर किये बाहर खड़ी गाड़ी को पकड़ने के लिए बाहर गयी कि गाड़ी चालक पुलिस को आते देख गाड़ी लेकर भागने लगा. जीआरपी थाना प्रभारी संजय कुमार ने गाड़ी का पीछा कर सराय के ललन होटल के समीप गाड़ी को ओवरटेक कर रोका. गाड़ी चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. गाड़ी चेक की गयी तो उसमें कई ब्रीफकेस में विदेशी शराब पायी गयी, जिसे जब्त कर जीआरपी थाने लाया गया.