हाजीपुर : शादी तय होने व उसके बाद सभी सामान देने के बाद भी वर पक्ष ने बाइक की मांग को लेकर शादी तोड़ दी. सदर थाने के धोबघट्टी गांव की स्व विश्वनाथ साह की पत्नी निर्मला देवी ने एक मामला दर्ज कराया है.
इसमें कहा गया है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी सीतामढ़ी के बेलसंड निवासी लीलाधर साह के पुत्र से तय की. जब विवाह पूर्व सारी रस्म पूरी कर ली गयी, तो अचानक वर पक्ष की ओर से बाइक की मांग की जाने लगी.
इसे देने से इनकार किया, तो उन लोगों ने उसी समय अपने दरवाजे से डांट कर भगा दिया और सारे सामान रख लिये. इस मामले में लीलाधर साह, दीनानाथ साह, अरुण साह समेत पांच को आरोपित किया गया है.