11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंतकवाद पीड़ितों के प्रति जतायी हमदर्दी

हाजीपुर : वैशाली जिला आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर भारत में आतंकवाद के शिकार हुए लोगों के प्रति गहरी संवदेना प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी के सत्ता में आने पर आतंकवाद की जड़ों की पड़ताल की जायेगी. आतंकवाद को जड़-मूल से समाप्त करने के लिए […]

हाजीपुर : वैशाली जिला आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर भारत में आतंकवाद के शिकार हुए लोगों के प्रति गहरी संवदेना प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी के सत्ता में आने पर आतंकवाद की जड़ों की पड़ताल की जायेगी.

आतंकवाद को जड़-मूल से समाप्त करने के लिए कदम उठाये जायेंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में ऐसी युवा नीति बनाये जाने की आवश्यकता है, जिसमें युवा भटकाव के शिकार न हों.

इस अवसर पर अमेरिका में 20 शहरों के प्रवासी भारतीयों द्वारा अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक अभियान को समर्थन दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी.

पार्टी के जिला संयोजक बच्चा बाबू साह, अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार, प्रमिला चौधरी, सुनील कुमार गुप्ता, जितेंद्र सिंह, राजेश सिंह, ललन बहादुर सिंह, रोशन झा, दीपू झा, चंदन कुमार सिंह, राहुल कुमार, धनंजय यादव, अरुण यादव, अखिलेश पासवान, सुलतान अहमद, जाकिर हुसैन, अलाउद्दीन, धनमंती देवी, प्रेम शीला देवी, प्रियंका कुमारी आदि कार्यकर्ताओं ने भारतीय मूल के मनीष रायजादा समेत उन सभी प्रवासी भारतीयों के प्रति आभार प्रकट किया, जिन्होंने केजरीवाल द्वारा चलायी जा रही राजनीतिक विकल्प की मुहिम को अपना समर्थन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें