हाजीपुर : समाहरणालय सभा कक्ष में बैंकर्स की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने की. श्री श्रीवास्तव ने जिले के किसानों के बीच केसीसी ऋण वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी तक जिले में मात्र 217 किसानों को ही इसका लाभ मिल सका है, जो खेद जनक है.
उन्होंने बैंकों को दिये गये लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही हर पंचायत के हर राजस्व ग्राम में केसीसी जेनरेशन कैंप के आयोजन करने का निर्देश भी दिया. डीएम ने बैंकिंग के उपसमाहर्ता संजय कुमार को शिविर लगाने की तिथि व राजस्व ग्राम की सूची बना कर बैंकों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि ये शिविर हर सोमवार को सुबह आठ बजे से दस बजे तक लगाये जाएं. इसमें बैंक प्रबंधक, कृषक सलाहकार व कर्मचारी निश्चित रूप से उपस्थित हों और आवेदन लेकर केसीसी किसानों के बीच वितरित करें.
उन्होंने कहा कि केसीसी के मामले में अगर एलपीसी की आवश्यकता है, तो बैंक अधिकारी सीधे तौर पर संबंधित सीओ को सूचना दें, जो एक सप्ताह के अंदर बैंक को संबंधित किसान का एलपीसी उपलब्ध करा लेंगे. इस मौके पर सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.