इंदिरा आवास की आस में मर गयी कलसिया देवी

पातेपुर : प्रखंड के तिसिऔता थाना क्षेत्र के पिंडौता खुर्द में बीती रात घर गिरने से उसमें दब कर मरी महिला के लिए कच्चा मकान ही काल बन गया. कहते हैं कि वृद्धा अपने बेटों से जर्जर हो चुके खपरैल मकान को बनवाने के लिए काफी समय से कह रही थी, लेकिन इसमें हुई देरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 8:35 AM
पातेपुर : प्रखंड के तिसिऔता थाना क्षेत्र के पिंडौता खुर्द में बीती रात घर गिरने से उसमें दब कर मरी महिला के लिए कच्चा मकान ही काल बन गया. कहते हैं कि वृद्धा अपने बेटों से जर्जर हो चुके खपरैल मकान को बनवाने के लिए काफी समय से कह रही थी, लेकिन इसमें हुई देरी ही उसके मरने का कारण बन गया.
गांव के लोग बताते हैं कि गरीब दलित परिवार की महिला इंदिरा आवास की आस लिए बैठी थी और यह आशा भी उसके साथ ही दफन हो गया. मालूम हो कि पिंडौता खुर्द गांव में गत रात हुई बारिश के कारण पुराना और जर्जर घर गिरने से रामएकबाल पासवान उर्फ पालजी की मां कलसिया देवी की उसमें दब कर मौत हो गयी. घटना में उसका भाई रामप्रवेश पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया है.
रामएकबाल पासवान जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 12 से होनेवाले उपचुनाव के प्रत्याशी भी हैं. उनके सामने विकट समस्या बनी हुई है कि वह अपनी मां की अंतेष्टि में लगे हैं, वहीं भाई के इलाज की भी चिंता है. चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है. पाल जी को ढ़ांढ़स बंधाने आसपास के लोग पहुंच रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version