बिहार में दयाशंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

हाजीपुर : वैशाली जिले की एक अदालत ने भाजपा के बर्खास्त नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का आज आदेश दिया. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जय राम प्रसाद ने बालेंद्र दास की शिकायत पर जिला अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति थाने में प्राथमिकी दर्ज करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 11:07 PM

हाजीपुर : वैशाली जिले की एक अदालत ने भाजपा के बर्खास्त नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का आज आदेश दिया. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जय राम प्रसाद ने बालेंद्र दास की शिकायत पर जिला अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. दास बहुजन समाज पार्टी की वैशाली जिला प्रमुख हैं.

दास के वकील रंजीत कुमार ने आरोप लगाया कि वह सिंह द्वारा मायावती के खिलाफ की गयी अपमानजनक टिप्पणी को सुनने के बाद आहत हैं. सिंह के इस बयान को टीवी चैनलों ने दिखाया था और इसे समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था. शिकायतकर्ता ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Next Article

Exit mobile version