वाया नदी में नहाने गया बच्चा डूबा, तलाश जारी

भगवानपुर. करहरी गांव के समीप वाया नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में जाने के कारण डूब गये. इनमें दो बाल-बाल बच गये जबकि एक नदी की धार में बह गया. घटना शुक्रवार शाम की है. घटनास्थल पर काफी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि कहररी राजपुतान टोला निवासी हेमंत कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 7:52 AM
भगवानपुर. करहरी गांव के समीप वाया नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में जाने के कारण डूब गये. इनमें दो बाल-बाल बच गये जबकि एक नदी की धार में बह गया. घटना शुक्रवार शाम की है. घटनास्थल पर काफी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि कहररी राजपुतान टोला निवासी हेमंत कुमार उर्फ बच्चा बाबू का करीब 14 वर्षीय पुत्र हर्षवर्द्धन कुमार, उनका नौकर रवींद्र कुमार एवं बगलगीर जितेश कुमार वाया नदी में स्नान करने गये थे.
जितेश दो दिन पूर्व ही दिल्ली से परिजनों के साथ आया था, जो डर से अधिक पानी में नहीं गया जबकि हर्षवर्द्धन उर्फ पीयूष और नौकर रवींद्र गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. इसी बीच घटनास्थल पर एक महिला गयी और बच्चे को डूबते देख अपनी साड़ी फेंककर नौकर रवींद्र को तो बचा ली किंतु हर्षवर्द्धन साड़ी नहीं पकड़ पाया और डूब गया.
देर शाम समाचार प्रेषण तक हर्षवर्द्धन का शव नहीं मिल पाया था. हालांकि काफी संख्या में ग्रामीण युवक नदी के गहरे पानी में जाकर शव खोजने में लगे थे. ग्रामीण सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय थाना, अंचलाधिकारी, बीडीओ तथा सदर अनुमंडलाधिकारी हाजीपुर को दी गयी है. सूचना पाकर भगवानपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version