अमित शाह पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
हाजीपुर : बसपा अध्यक्ष मायावती पर भाजपा के तत्कालीन यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के विरुद्ध न्यायालय ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जयराम प्रसाद ने शुक्रवार को परिवाद पत्र की सुनवाई के बाद यह आदेश दिया. महुआ थाने के मिर्जानगर […]
हाजीपुर : बसपा अध्यक्ष मायावती पर भाजपा के तत्कालीन यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के विरुद्ध न्यायालय ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जयराम प्रसाद ने शुक्रवार को परिवाद पत्र की सुनवाई के बाद यह आदेश दिया. महुआ थाने के मिर्जानगर गांव के विलक्षण दास के पुत्र और सामाजिक कार्यकर्ता बलिंद्र दास की ओर से दाखिल परिवाद पत्र संख्या-1758/16 पर परिवादी के अधिवक्ता रंजीत कुमार को सुनने के बाद न्यायालय ने एससी-एसटी थानाध्यक्ष को परिवाद पत्र के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करने का आदेश दिया है.
परिवाद पत्र में कहा गया है कि 20 जुलाई की रात में वे अपनी पत्नी के साथ टीवी पर समाचार देख रहे थे, तब उन्हें उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने मायावती के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे शर्मसार होना पड़ा. आरोप लगाया गया है कि दयाशंकर सिंह ने यह टिप्पणी इसलिए कि इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की भी सहमति है.