बस-ऑटो की टक्कर एक की मौत, पांच अन्य घायल
हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में आज तड़के एकारा रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक बस और ॲाटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में ॲाटो रिक्शा पर सवार एक यात्री की घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि पांच अन्य व्यक्ति घायल हो गये. सदर थाना अध्यक्ष सुबोध मिश्र ने बताया कि […]
हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में आज तड़के एकारा रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक बस और ॲाटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में ॲाटो रिक्शा पर सवार एक यात्री की घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि पांच अन्य व्यक्ति घायल हो गये. सदर थाना अध्यक्ष सुबोध मिश्र ने बताया कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 77 पर हुए इस हादसे में मरने वाले का नाम रामचन्द्र पासवान :49: है.
सुबोध ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है जबकि बाकी अन्य को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि इस हादसे के विरोध में स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 77 को जाम कर दिया है जिसे समाप्त कराए जाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.