रामविलास ने ताड़ी बिक्री के पक्ष में धरना दिया
हाजीपुर : लोजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपने संसदीय क्षेत्र में धरना देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार में पूर्ण शराबबंदी के नाम पर कथित तौर पर ताड़ी विक्रेताओं की आजीविका छीनने का आरोप लगाया. वैशाली जिला मुख्यालय और अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर स्थित ऐतिहासिक गांधी आश्रम में आज लोजपा और […]
हाजीपुर : लोजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपने संसदीय क्षेत्र में धरना देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार में पूर्ण शराबबंदी के नाम पर कथित तौर पर ताड़ी विक्रेताओं की आजीविका छीनने का आरोप लगाया. वैशाली जिला मुख्यालय और अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर स्थित ऐतिहासिक गांधी आश्रम में आज लोजपा और दलित सेना द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में भाग लेते हुए रामविलास ने बिहार सरकार पर पूर्णशराबबंदी के नाम पर कथित तौर पर ताड़ी विक्रेताओं की आजीविका छीनने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ उनकी पार्टी द्वारा आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी.
इस धरने में पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर सिंह सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मौके पर लोजपा के सभी स्थानीय नेता मौजूद थे. गौरतलब हो कि इससे पहले भी रामविलास पासवान ने ताड़ी बेचने को लेकर बयान दिया था. उन्होंने गरीबों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला था.