जविप्र दुकान पर उपभोक्ताओं ने किया जमकर हंगामा

राशन-केरोसिन नहीं मिलने पर जतायी नाराजगी अक्षयवट नगर : जन वितरण दुकान पर हंगामा कर रहे लोगों को मुखिया जूही परवीन ने शांत करा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. मुखिया ने लोगों को कहा कि आपकी शिकायत संबंधित पदाधिकारियों को दी जायेगी और उचित कार्रवाई नहीं हुई, तब वे स्वयं जिला पदाधिकारी से मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 4:44 AM

राशन-केरोसिन नहीं मिलने पर जतायी नाराजगी

अक्षयवट नगर : जन वितरण दुकान पर हंगामा कर रहे लोगों को मुखिया जूही परवीन ने शांत करा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. मुखिया ने लोगों को कहा कि आपकी शिकायत संबंधित पदाधिकारियों को दी जायेगी और उचित कार्रवाई नहीं हुई, तब वे स्वयं जिला पदाधिकारी से मिल कर समस्याओं का समाधान करायेगी और दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए आग्रह करेंगी.
मालूम हो कि बिदुपुर प्रखंड की चकसिकंदर कल्याणपुर पंचायत अंतर्गत चकसिकंदर गांव स्थित पैक्स के माध्यम से चलायी जा रही दुकान में उपभोक्ताओं ने समय पर राशन-केरोसिन नहीं देने के विरोध में दुकान पर पहुंच कर हल्ला-हंगामा किया. मौके पर उपस्थित उपभोक्ताओं में टुनटुन महतो, विश्वनाथ पासवान, कैलाश पासवान, शंकर पासवान, मिना देवी, सुरेंद्र पासवान, अब्दुल जफार, सविया परवीन आदि का कहना था कि इस दुकान में कभी भी समय पर राशन-किरोसिन नहीं दिया जाता है. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया जूही परवीन ने पहुंच कर मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं का आरोप सही है.

Next Article

Exit mobile version